अक्टूबर में कोरोना पूर्व के स्तर पर पहुंचने के बाद नवंबर में डीजल बिक्री पांच प्रतिशत गिरी

By भाषा | Updated: November 16, 2020 16:47 IST2020-11-16T16:47:57+5:302020-11-16T16:47:57+5:30

Diesel sales fell 5 percent in November after reaching Corona East levels in October | अक्टूबर में कोरोना पूर्व के स्तर पर पहुंचने के बाद नवंबर में डीजल बिक्री पांच प्रतिशत गिरी

अक्टूबर में कोरोना पूर्व के स्तर पर पहुंचने के बाद नवंबर में डीजल बिक्री पांच प्रतिशत गिरी

नयी दिल्ली, 16 नवंबर नवंबर महीने के पहले दो सप्ताह के दौरान भारत में डीजल की बिक्री साल भर पहले की तुलना में पांच प्रतिशत कम हो गयी। सोमवार को उद्योग जगत के आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली।

अक्टूबर महीने में डीजल की बिक्री में आठ महीने बाद पहली बार तेजी आयी थी। हालांकि नवंबर में अभी तक डीजल की बिक्री मासिक आधार पर सात प्रतिशत अधिक है।

एक से 15 नवंबर के बीच डीजल की खपत 28.6 लाख टन रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 30.1 लाख टन थी। हालांकि, यह अक्टूबर की पहले दो सप्ताह के दौरान की 26.5 लाख टन मांग से अधिक रही।

इस दौरान पेट्रोल की बिक्री 10.2 लाख टन से बढ़कर 10.3 लाख टन हो गयी। जबकि इस साल पहली बार रसोई गैस की बिक्री 2 प्रतिशत घटकर 10.7 लाख टन रही।

विमानन ईंधन (एटीएफ) की बिक्री साल दर साल 53 फीसदी घटकर 155,000 टन रही। हालांकि मासिक आधार पर यह 1.3 फीसदी अधिक रही।

अक्टूबर में पेट्रोलियम उत्पादों की कुल मांग 2.5 फीसदी बढ़कर 177.7 लाख टन पर पहुंच गयी।

पेट्रोल की मांग सितंबर में ही महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गयी थी। डीजल की मांग ने इस स्तर को अक्टूबर में पाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Diesel sales fell 5 percent in November after reaching Corona East levels in October

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे