डीजीटी ने प्रशिक्षुओं की अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा के परिणामों की घोषणा की

By भाषा | Updated: December 29, 2020 22:12 IST2020-12-29T22:12:10+5:302020-12-29T22:12:10+5:30

DGT announces results of All India Trade Examination of trainees | डीजीटी ने प्रशिक्षुओं की अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा के परिणामों की घोषणा की

डीजीटी ने प्रशिक्षुओं की अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा के परिणामों की घोषणा की

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) ने प्रशिक्षुओं के लिये 110 वें अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी। परीक्षा में करीब 96 हजार लोग शामिल हुए थे, जिनमें 50 हजार से अधिक उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह परीक्षा सितंबर 2020 में आयोजित की गयी थी। इसमें 200 से अधिक व्यवसायों के 7,300 उद्योगों को शामिल किया गया था।

बयान में कहा गया, ‘‘उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों और लड़कों का प्रतिशत क्रमशः 58.41 प्रतिशत और 51.44 प्रतिशत है। यह प्रशिक्षुता में महिला भागीदारी बढ़ने के संकेत देता है।’’

परिणाम की घोषणा सोमवार शाम को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तहत प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) के द्वारा की गयी।

बयान के अनुसार, पानीपत-हरियाणा के आईएचएमसीटी की स्नेहा ने राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाण पत्र में 95.96 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। पश्चिम बंगाल के टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के कल्याण राणा और तमिलनाडु के पुदुकोट्टई के भेल के तिरुसेल्वम एम ने परीक्षणा में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रशिक्षु प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वर्ष में दो बर अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा का अयोजन किया जाता है। इसके जरिये राष्ट्रीय प्रशिक्षु प्रमाणपत्र दिया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DGT announces results of All India Trade Examination of trainees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे