डीजीजीआई नागपुर ने जाली इन्वॉयस रैकेट का भंडाफोड़ किया, चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 18, 2020 22:14 IST2020-12-18T22:14:22+5:302020-12-18T22:14:22+5:30

DGGI Nagpur busted fake invoice racket, four people arrested | डीजीजीआई नागपुर ने जाली इन्वॉयस रैकेट का भंडाफोड़ किया, चार लोग गिरफ्तार

डीजीजीआई नागपुर ने जाली इन्वॉयस रैकेट का भंडाफोड़ किया, चार लोग गिरफ्तार

नागपुर, 18 दिसंबर जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने 621.60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी वाले लेनदेन का भंडाफोड़ किया है। इसमें फर्जी इन्वॉयस या बिलों के जरिये 31.08 करोड़ रुपये का जाली इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) भी शामिल है। इस मामले में महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से चार प्रॉप्राइटरों को गिरफ्तार किया गया है।

डीजीजीआई की नागपुर की जोनल इकाई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जाली इन्वॉयस रैकेट के बारे में सूचना मिलने के बाद डीजीजीआई के अधिकारियों ने यवतमाल जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की। जांच और पूछताछ के बाद यह तथ्य सामने आया कि यवतमाल जिले में चार करदाता वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति के बिना जाली इन्वॉयस जारी कर रहे हैं और धोखाधड़ी से आईटीसी प्राप्त कर रहे हैं।

इन करदाताओं ने खुद को कमीशन एजेंट घोषित किया हुआ था। उनकी गतिविधियों को लेकर संदेह तब पैदा हुआ क्योंकि ये कागज पर भारी लेनदेन दिखा रहे थे, जबकि ये महाराष्ट्र के दूरदराज के क्षेत्र में स्थित थे, जहां कोई बड़ा औद्योगिकी केंद्र नहीं है।

जांच में पता चलता कि इन करदाताओं ने 621.60 करोड़ रुपये का जाली लेनदेन दिखाया और सामूहिक रूप से 31.08 करोड़ रुपये का आईटीसी हासिल किया या आगे दिया। इन चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DGGI Nagpur busted fake invoice racket, four people arrested

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे