प्ले स्टोर पर मौजूद डेवलपरों को ऐप के जरिये एकत्रित आंकड़ों के बारे में जानकारी देनी होगी: गूगल

By भाषा | Updated: May 6, 2021 23:53 IST2021-05-06T23:53:34+5:302021-05-06T23:53:34+5:30

Developers on the Play Store need to provide information about the data collected through the app: Google | प्ले स्टोर पर मौजूद डेवलपरों को ऐप के जरिये एकत्रित आंकड़ों के बारे में जानकारी देनी होगी: गूगल

प्ले स्टोर पर मौजूद डेवलपरों को ऐप के जरिये एकत्रित आंकड़ों के बारे में जानकारी देनी होगी: गूगल

नयी दिल्ली, छह मई गूगल ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप डेवलपरों को यह बताना होगा कि वे किस प्रकार का आंकड़ा एकत्रित कर रहे हैं और उसे कैसे अपने ऐप पर रख रहे हैं। साथ ही ही उन्हें यह भी बताना होगा कि सूचना का उपयोग कैसे किया जा रहा है।

गूगल की इस पहल का मकसद उपयोगकर्ताओं को उनसे जुड़े आंकड़ों पर नियंत्रण को और मजबूत बनाना है।

ब्लॉगपोस्ट में गूगल ने कहा कि वह इस साल की तीसरी तिमाही में नई नीति साझा करेगी। इसमें ऐप निजता की नीति को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश होगा। डेवलपर ‘गूगल प्ले कंसोल’ में सूचना 2021 की चौथी तिमाही से देना शुरू कर सकते हैं।

गूगल की उपाध्यक्ष (उत्पाद) (एंड्रायड सिक्योरिटी और प्राइवेसी) सुजैन फ्रे ने कहा, ‘‘हम गूगल प्ले को सुरक्षित, अरबों लोगों के लिये भरोसेमंद जगह बनाने के लिये डेवलपर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि वे नये एंड्रायड ऐप का आनंद ले सके। आज हमने गूगल प्ले में आने वाले सुरक्षा उपाय के बारे में जानकारी दी है। इससे लोगों को यह समझने में मदद मिलेगी कि किस प्रकार के आंकड़े को ऐप एकत्रित या साझा करता है...साथ ही उन्हें उस बारे में अतिरिक्त जानकारी भी मिलेगी जो निजता और सुरक्षा को प्रभावित करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Developers on the Play Store need to provide information about the data collected through the app: Google

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे