कोविड के बावजूद पिछले वित्त वर्ष में अमूल का कारोबार दो प्रतिशत बढ़कर 39,200 करोड़ रहा : सोढ़ी

By भाषा | Updated: July 4, 2021 17:21 IST2021-07-04T17:21:37+5:302021-07-04T17:21:37+5:30

Despite Kovid, Amul's business grew by two percent to Rs 39,200 crore in the last financial year: Sodhi | कोविड के बावजूद पिछले वित्त वर्ष में अमूल का कारोबार दो प्रतिशत बढ़कर 39,200 करोड़ रहा : सोढ़ी

कोविड के बावजूद पिछले वित्त वर्ष में अमूल का कारोबार दो प्रतिशत बढ़कर 39,200 करोड़ रहा : सोढ़ी

नयी दिल्ली चार जुलाई अमूल ब्रांड दूध और उससे बने उत्पादों का कारोबार करने वाली सहकारी कंपनी जीसीएमएमएफ का वित्त 2020-21 में कारोबार कोविड-19 के प्रकोप के बावजूद कोविड-19 दो प्रतिशत बढ़कर 39,200 रुपये रहा। कंपनी के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने रविवार को यह जानकारी दी।

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ लि. (जीसीएमएमएफ) ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 38,550 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था।

सोढ़ी ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा कि बीते वित्त वर्ष के दौरान बिक्री में वृद्धि की रफ़्तार थोड़ी धीमी रही लेकिन चालू वित्त वर्ष में इसमें तेजी वापस आने की उम्मीद है।

सोढ़ी ने कहा, ‘‘हमने पिछले वित्त वर्ष के दौरान दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ 39,200 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस दौरान ताजा दूध, चीज, दही, छाछ और पनीर जैसे उत्पादों की श्रेणी में बिक्री 8.5-9 प्रतिशत बढ़ी थी।’’

सोढ़ी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में कंपनी की आइस क्रीम की बिक्री गर्मियों के दौरान लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण 35 प्रतिशत घट गई। पाउडर दूध का कारोबार भी प्रभावित हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रतिदिन 150 लाख लीटर दूध बेचते हैं। गुजरात से लगभग 60 लाख लीटर, दिल्ली-एनसीआर से 35 लाख लीटर और महाराष्ट्र से 20 लाख लीटर दूध बिकता है। हम चालू वित्त वर्ष के दौरान दोहरे अंकों की उच्च वृद्धि पर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

सीजीएमएमएफ़ ने लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए एक जुलाई से अमूल दूध के दाम देशभर में दो रुपये लीटर प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। कंपनी पंजाब उत्तर प्रदेश और कोलकाता में भी कारोबार करती हैं।

इसके पास हर दिन 360 लाख लीटर दूध प्रसंस्कृत करने की क्षमता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Despite Kovid, Amul's business grew by two percent to Rs 39,200 crore in the last financial year: Sodhi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे