दिल्ली की अर्थव्यवस्था में 2020-21 में 5.68 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

By भाषा | Updated: March 8, 2021 19:11 IST2021-03-08T19:11:56+5:302021-03-08T19:11:56+5:30

Delhi's economy projected to decline by 5.68 percent in 2020-21 | दिल्ली की अर्थव्यवस्था में 2020-21 में 5.68 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

दिल्ली की अर्थव्यवस्था में 2020-21 में 5.68 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

नयी दिल्ली, आठ मार्च दिल्ली की अर्थव्यवस्था में कोविड-19 महामारी के कारण वास्तविक आधार पर 2020-21 में 5.68 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2020-21 की आर्थिक समीक्षा में यह कहा गया है।

उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में 2020-21 की आर्थिक समीक्षा पेश की।

हालांकि अग्रिम अनुमान में 2020-21 में दिल्ली का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) चालू मूल्य पर 7,98,310 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। यह पिछले साल के मुकाबले 3.92 प्रतिशत गिरावट को बताता है।

चालू मूल्य पर जीएसडीपी में पिछले छह साल में करीब 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2015-16 में यह 5,50,804 करोड़ रुपये था जो 2020-21 में 7,98,310 करोड़ रुपये पहुंच गया।

समीक्षा के अनुसार चालू वित्त वर्ष में प्रति व्यक्ति आय घटकर 3.54 लाख रुपये रह गयी जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 में 3.76 लाख करोड़ रुपये थी।

रिपोर्ट के अनुसार वास्तविक आधार पर दिल्ली के जीएसडीपी में 5.68 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक गिरावट 8 प्रतिशत रहने कहा अनुमान है।

सिसोदिया ने विधानसभा में कहा कि महामारी से कुछ महीनों तक सरकार की गतिविधियां पूरी तरह ठप रही। इससे व्यापार और राजस्व में कमी आयी। इससे वित्तीय बाधाएं खड़ी हुई हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रति व्यक्ति आय (वास्तविक आधार पर) के हिसाब से दिल्ली दूसरे स्थान पर है। चालू मूल्य पर 2020-21 में यह 3,54,004 रुपये रहा जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1,27,768 रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi's economy projected to decline by 5.68 percent in 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे