Moglix Acquisition Khatima Fibers: 80 करोड़ रुपये में डील?, मोग्लिक्स ने खटीमा फाइबर्स का अधिग्रहण किया, जानें असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 21, 2024 13:11 IST2024-11-21T13:10:36+5:302024-11-21T13:11:31+5:30

Moglix Acquisition Khatima Fibers: कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राहुल गर्ग ने कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण न केवल हमारी विनिर्माण पहुंच का विस्तार करता है बल्कि हमें बाजार की गतिशील मांगों को पूरा करने में सक्षम बनाता है...’’

delhi mumbai deal Rs 80 crore e-commerce platform Moglix announced acquisition paper manufacturing company Khatima Fibers | Moglix Acquisition Khatima Fibers: 80 करोड़ रुपये में डील?, मोग्लिक्स ने खटीमा फाइबर्स का अधिग्रहण किया, जानें असर

file photo

Highlightsबिजनेस-टू-बिजनेस खंड की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए 40 शहरों तक विस्तारित किया जाएगा।पांच नई विनिर्माण श्रेणियों में विस्तार करने पर भी विचार कर रही है।मंच के उत्पाद खंड का विस्तार करने तथा वृद्धि में तेजी लाने में मदद मिलेगी।

Moglix Acquisition Khatima Fibers: बिजनेस-टू-बिजनेस ई-कॉमर्स मंच मोग्लिक्स ने कागज बनाने वाली कंपनी खटीमा फाइबर्स का 80 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा कि इससे मंच के उत्पाद खंड का विस्तार करने तथा वृद्धि में तेजी लाने में मदद मिलेगी। मोग्लिक्स ने बयान में कहा, यह अधिग्रहण मोग्लिक्स की हाल ही में 12 से अधिक शहरों में नेक्स्ट डे डिलीवरी की शुरुआत से मेल खाता है जिसे जल्द ही बिजनेस-टू-बिजनेस खंड की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए 40 शहरों तक विस्तारित किया जाएगा।

इस सौदे का कुल आकार 80 करोड़ रुपये है। कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राहुल गर्ग ने कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण न केवल हमारी विनिर्माण पहुंच का विस्तार करता है बल्कि हमें बाजार की गतिशील मांगों को पूरा करने में सक्षम बनाता है...’’ मोग्लिक्स ने साथ ही कहा कि कंपनी अपनी व्यावसायिक विकास योजनाओं के तहत पांच नई विनिर्माण श्रेणियों में विस्तार करने पर भी विचार कर रही है।

Web Title: delhi mumbai deal Rs 80 crore e-commerce platform Moglix announced acquisition paper manufacturing company Khatima Fibers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे