Delhi Khan Market: दुनिया का 22वां सबसे महंगा खुदरा स्थान?, वार्षिक किराया 19000 रुपये प्रति वर्ग फुट, जानें पहले पायदान पर कौन जगह
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 21, 2024 11:47 IST2024-11-21T11:46:49+5:302024-11-21T11:47:38+5:30
Delhi Khan Market: न्यूयॉर्क के अपर 5वें एवेन्यू (49वें से 60वें स्ट्रीट) से भी आगे निकल गया जहां किराया 2,000 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट है।

file photo
Delhi Khan Market: राष्ट्रीय राजधानी स्थित खान मार्केट सबसे महंगे खुदरा स्थानों की वैश्विक सूची में 22वें स्थान पर है, जहां वार्षिक किराया 229 अमेरिकी डॉलर (19,000 रुपये से अधिक) प्रति वर्ग फुट है। कुशमैन एंड वेकफील्ड (सीएंडडब्ल्यू) के अनुसार, इटली में मिलान का वाया मोंटे नेपोलियोन 2,047 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट के वार्षिक किराये के साथ विश्व का सबसे महंगा स्थान बन गया है। यह न्यूयॉर्क के अपर 5वें एवेन्यू (49वें से 60वें स्ट्रीट) से भी आगे निकल गया जहां किराया 2,000 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट है।
वैश्विक रियल एस्टेट सलाहकार कुशमैन एंड वेकफील्ड ने बृहस्पतिवार को अपनी प्रमुख खुदरा रिपोर्ट ‘मेन स्ट्रीट्स अक्रॉस द वर्ल्ड 2024’ का 34वां संस्करण जारी किया। यह दुनिया भर में 138 सर्वश्रेष्ठ शहरी खुदरा स्थानों के किरायों पर आधारित रिपोर्ट है। वैश्विक सूचकांक प्रत्येक बाजार में सबसे महंगे गंतव्य को ‘रैंक’ करता है।
कुशमैन एंड वेकफील्ड के प्रबंध निदेशक (पूंजी बाजार) एवं प्रमुख (खुदरा-भारत) सौरभ शतदल ने कहा, ‘‘ दुनिया के शीर्ष खुदरा स्थलों में खान मार्केट का स्थान भारत के खुदरा क्षेत्र की मजबूती और ताकत को रेखांकित करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ प्रीमियम ब्रांड और उच्चस्तरीय ‘बुटीक’ के साथ मशहूर खान मार्केट अमीर खरीदारों को आकर्षित करता है, जिससे एक उच्चस्तरीय खुदरा स्थान के रूप में इसकी स्थिति मजबूत होती है। इस क्षेत्र में खुदरा स्थान की सीमित उपलब्धता के कारण कड़ी प्रतिस्पर्धा है, जिससे भी किराये की कीमतें बढ़ जाती हैं।’’
इसके अलावा सूची में न्यू बॉन्ड स्ट्रीट (लंदन) 1,762 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट के वार्षिक किराये के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके बाद सूची में हांगकांग का त्सिम शा त्सुई वार्षिक किराया 1,607 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट, पेरिस का एवेन्यू डेस चैंप्स एलिसीस 1,282 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट है।
टोक्यो का गिन्ज़ा 1,186 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट, ज्यूरिख का बानहोफस्ट्रैस 981 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट; सिडनी का पिट स्ट्रीट मॉल 802 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट, सियोल का म्योंगदोंग 688 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट और विएना के कोहलमार्कट ने वार्षिक किराया 553 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट के साथ सूची में जगह बनाई।