लाइव न्यूज़ :

दिल्ली सर्राफा बाजारः सोने में 258 रुपये और चांदी में 837 की तेजी, सेंसेक्स 60 अंक ऊंचा

By भाषा | Updated: September 7, 2020 20:00 IST

चांदी भी 837 रुपये बढ़कर 69,448 रुपये प्रति किलोग्राग हो गयी जो पहले 68,611 रुपये प्रति किलो बोली गयी। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की दर 21 पैसे घटकर 73.35 रुपये प्रति डॉलर (अनंतिम आंकड़ा) पर बंद हुई।

Open in App
ठळक मुद्देएचडीएफसी सिक्युरिटीज ने इसकी जानकारी दी। इससे पिछले सत्र में सोना 51,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव क्रमश: 1,932 डॉलर प्रति औंस और 26.93 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। अमेरिकी बाजार में कारोबार न होने से सोमवार को सोने में मामूली दायरे में घट बढ़ हुई।

नई दिल्ली/मुंबईः रुपये की विनिमय में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 258 रुपये की तेजी के साथ 51,877 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने इसकी जानकारी दी। इससे पिछले सत्र में सोना 51,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 837 रुपये बढ़कर 69,448 रुपये प्रति किलोग्राग हो गयी जो पहले 68,611 रुपये प्रति किलो बोली गयी। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की दर 21 पैसे घटकर 73.35 रुपये प्रति डॉलर (अनंतिम आंकड़ा) पर बंद हुई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव क्रमश: 1,932 डॉलर प्रति औंस और 26.93 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी बाजार में कारोबार न होने से सोमवार को सोने में मामूली दायरे में घट बढ़ हुई।’’

मोतीलाल ओस्वाल फाइनेंशल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, सोमवार को एशियाई सत्र में सोने में अपरिवर्तित रुख के साथ कारोबार हुआ और कीमतों में उतार चढ़ाव कम रहा क्योंकि ‘लेबर डे’ की छुट्टी के कारण अमेरिकी बाजार बंद रहे।

शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट थमी, उतार- चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 60 अंक ऊंचा रहा

वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेतों के बीच घरेलू बाजारों में निवेशकों ने सतर्कता के साथ कारोबार करते हुये सोमवार को आईटी और एफएमसीजी शेयरों में लिवाली का जोर रखा। दिन के उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बाद बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेसेक्स 60 अंक ऊपर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी समाप्ति पर 11,350 अंक से ऊपर रहा।

पिछले दो कारोबारी सत्रों की गिरावट से उबरते हुये बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान उतार- चढ़ाव के बाद अंत में पिछले दिन के मुकाबले 60.05 अंक यानी 0.16 प्रतिशत बढ़कर 38,417.23 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी सूचकांक 21.20 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 11,355.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में हिन्दुस्तान युनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) में सबसे ज्यादा 1.77 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

टीसीएस, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एचसीएल टेक और नेस्ले इंडिया के शेयर मूल्य भी लाभ में रहे। इसके विपरीत महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, अल्ट्रा टेक सीमेंट, ओएनजीसी और भारती एयरटेल के शेयर मूल्य 3.46 प्रतिशत तक गिरावट में रहे। आनंद राठी के इक्विटी शोध प्रमुख नरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि बाजार में कारोबार की शुरुआत मिले जुले रुख के साथ हुई। एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के साथ ही अमेरिका- चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुये भी निवेशकों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।

जियोजित फाइनेंसियल सविर्सिज के प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय बाजारों में उतार चढ़ाव रहा और अंतत: बाजार सकारात्मक रुख में बंद हुये। कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, इसके साथ ही पिछले दिन अमेरिकी बाजार में बिकवाली को जोर रहने से बाजार में पिछले दिनों जैसी तेजी का रुख कायम नहीं रह पाया।

निवेशकों की नजर वैश्विक धारणाओं पर रहेगी और वह सतर्कता पूर्ण रुख के साथ कारोबार करेगा।’’ बीएसई के आईटी, एफएमसीजी, प्रौद्योगिकी, धातु, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, स्वास्थ्य देखभाल वर्ग के सूचकांक 0.81 प्रतिशत तक बढ़त में रहे। वहीं रीयल्टी, जनसेवाओं, मूल धातु, तेल एवं गैस और आटो तथा पूंजीगत सामानों के समूह सूचकांक में नुकसान रहा।

एशियाई बाजारों में शंघाई, हांग कांग और टोक्यो के बाजारों में नुकसान रहा जबकि सोल शेयर बाजार फायदे के साथ बंद हुये। यूरोप के बाजारों में शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई, वहीं अमेरिका के बाजारों में अवकाश रहा। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड तेल 1.73 प्रतिशत घटकर 41.91 डालर प्रति बैरल पर चल रहा था। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 21 पैसे गिरकर 73.35 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

टॅग्स :सोने का भावचांदी के भावसेंसेक्सनिफ्टीइकॉनोमी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारचुनौतियों के बावजूद उम्मीद से अधिक है देश की विकास दर

कारोबारGold Rate Today, 3 Dec 2025: सोना फिर हुआ महंगा, देखें क्या है आज का दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद में सोने की कीमत

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?