लाइव न्यूज़ :

दिल्ली सर्राफाः सोने में 122, चांदी में 340 रुपये की तेजी, सेंसेक्स ने शुरुआती लाभ गंवाया, 52 अंक टूटा

By भाषा | Updated: September 8, 2020 18:18 IST

चांदी भी 340 रुपये बढ़कर 69,665 रुपये प्रति किलोग्राग हो गयी जो पहले 69,325 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये का मूल्य घटने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 122 रुपये की तेजी आई।’’

Open in App
ठळक मुद्देसोना 122 रुपये की तेजी के साथ 51,989 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने इसकी जानकारी दी।अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 25 पैसे घटकर 73.63 रुपये प्रति डॉलर (अनंतिम आंकड़ा) पर बंद हुई।

नई दिल्लीः रुपये में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 122 रुपये की तेजी के साथ 51,989 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने इसकी जानकारी दी।

इससे पिछले सत्र में सोना 51,867 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 340 रुपये बढ़कर 69,665 रुपये प्रति किलोग्राग हो गयी जो पहले 69,325 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये का मूल्य घटने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 122 रुपये की तेजी आई।’’

बैंकों और आयातकों की डॉलर मांग बढ़ने के बीच मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 25 पैसे घटकर 73.63 रुपये प्रति डॉलर (अनंतिम आंकड़ा) पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,930 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 26.91 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा।

सेंसेक्स ने शुरुआती लाभ गंवाया, 52 अंक टूटा, निफ्टी 11,350 से नीचे

चीन के साथ सीमा पर तनाव की ताजा खबरों के बीच स्थानीय शेयर बाजारों ने मंगलवार को अपना शुरुआती लाभ गंवा दिया और ये मामूली नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारियों ने कहा कि रुपये में गिरावट और वृहद आर्थिक मोर्चे पर अनिश्चितता की वजह से भी निवेशकों ने सतर्कता बरती।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स की शुरुआत उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के साथ हुई। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स मजबूत हुआ। लेकिन कारोबार के अंतिम घंटे में बिकवाली का सिलसिला चलने से अंत में सेंसेक्स 51.88 अंक या 0.14 प्रतिशत के नुकसान के साथ 38,365.35 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.70 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 11,317.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक 4.13 प्रतिशत के नुकसान में रहा।

भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, सन फार्मा, एनटीपीसी तथा एसबीआई के शेयर भी नीचे आए। वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर 2.26 प्रतिशत तक चढ़ गए।

वृहद आर्थिक मोर्चे पर रेटिंग एजेंसियों फिच तथा इंडिया रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट के अपने अनुमान को बढ़ा दिया है। इस बीच, सेना ने कहा है कि चीन के सैनिकों ने सोमवार रात को हवा में गोलियां चलाईं तथा पूर्वी लद्दाख में हमारे अग्रिम ठिकाने तक आने की कोशिश की। इससे पहले चीन की सेना (पीएलए) ने सोमवार देर रात को आरोप लगाया था कि भारतीय सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का उल्लंघन किया और पूर्वी लद्दाख में पेगोंग झील के पास चेतावनी देने के लिए गोलियां चलाईं।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ’‘उतार-चढ़ाव के बीच बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। हालांकि, शुरुआत में बाजार लाभ में थे, लेकिन अंतिम घंटे में रुख पलट गया। भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ने की खबरों से अंतिम घंटे में जबर्दस्त बिकवाली चली। इसके अलावा वैश्विक बाजारों में बिकवाली तथा बैंकिंग शेयरों में गिरावट से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।’’ बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1.49 प्रतिशत तक की गिरावट आई। वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख था।

निवेशकों को इस सप्ताह यूरोपीय केंद्रीय बैंक से नीतिगत संकेतों का इंतजार है। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की लाभ के साथ बंद हुए। वैश्विक वायदा बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 1.69 प्रतिशत के नुकसान से 41.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 25 पैसे टूटकर 73.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

टॅग्स :सेंसेक्सइकॉनोमीसोने का भावचांदी के भावनिफ्टी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारचुनौतियों के बावजूद उम्मीद से अधिक है देश की विकास दर

कारोबारGold Rate Today, 3 Dec 2025: सोना फिर हुआ महंगा, देखें क्या है आज का दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद में सोने की कीमत

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?