Delhi Budget Live: दिल्ली विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, यह दिल्ली सरकार का ‘‘ऐतिहासिक बजट’’ है। 1000000 रुपये का आयुष्मान कवर किया जाएगा। महिला समृद्धि योजना के लिए ₹5100 करोड़ का आवंटन किया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली सरकार का एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले वित्त वर्ष के बजट से 31.5 प्रतिशत अधिक है। ‘भ्रष्टाचार’, ‘अक्षमता’ के दिन अब खत्म हो गए हैं। बजट में पूंजीगत व्यय दोगुना होकर 28,000 करोड़ रुपये है।
Delhi Budget Live: मुख्य बातें
दिल्ली सरकार का एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश
‘पीएम जन आरोग्य योजना’ के लिए 2,144 करोड़ रुपये आवंटित
पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने के लिए 5,100 करोड़ रुपये आवंटित
दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में बुनियादी ढांचा विकास, बिजली, सड़क, पानी जैसे 10 ध्यान देने वाले क्षेत्र
‘भ्रष्टाचार’, ‘अक्षमता’ के दिन अब खत्म हो गए
बजट में पूंजीगत व्यय दोगुना होकर 28,000 करोड़ रुपये
पिछले वित्त वर्ष के बजट से 31.5 प्रतिशत अधिक है
स्मार्ट और आधुनिक शहर में बदलने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
मजबूत बुनियादी ढांचा, तेज विकास की रफ्तार। ₹28,000 करोड़ के पूंजीगत व्यय से दिल्ली में सड़क, पुल, जल निकासी, ट्रांसपोर्ट और अन्य सार्वजनिक सेवाओं में होगा व्यापक सुधार। यह बजट दिल्ली को एक स्मार्ट और आधुनिक शहर में बदलने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
दिल्ली को मिला ₹1 लाख करोड़ का ऐतिहासिक बजट। यह बजट न केवल दिल्ली के समग्र विकास के लिए नई राह खोलेगा, बल्कि हर क्षेत्र में उन्नति की संभावनाओं को मजबूत करेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और बुनियादी ढांचे को नया आयाम देगा ये बजट।