अपना घर आवास योजना, 2025ः रहिए तैयार, ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी में 7,500 फ्लैट बनेंगे, 27 मई से बुकिंग शुरू
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 22, 2025 11:34 IST2025-05-22T11:18:11+5:302025-05-22T11:34:48+5:30
लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के तहत कुल 7,500 फ्लैट की पेशकश की गई है। इनके लिए बुकिंग 27 मई से शुरू होगी।

file photo
नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मंगलवार को कहा कि डीडीए सप्ताह भर में एक नई आवास योजना ‘अपना घर आवास योजना, 2025’ शुरू करेगा। ‘सबका घर आवास योजना' और ‘श्रमिक आवास योजना’ के बाद यह इस साल दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा शुरू की जाने वाली तीसरी आवास योजना होगी। नवीनतम योजना में लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के तहत कुल 7,500 फ्लैट की पेशकश की गई है। इनके लिए बुकिंग 27 मई से शुरू होगी।
योजना के मुताबिक, नरेला में एचआईजी श्रेणी में 226 फ्लैट और नरेला और लोकनायकपुरम में एमआईजी श्रेणी में लगभग 482 फ्लैट पेश किए गए हैं। शेष 7,018 फ्लैट ईडब्ल्यूएस और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) श्रेणियों के लिए पेश किए जा रहे हैं।