दीपक फर्टिलाइजर्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 93 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:34 IST2021-11-12T20:34:34+5:302021-11-12T20:34:34+5:30

Deepak Fertilizers Q2 net profit up 16 percent to Rs 93 crore | दीपक फर्टिलाइजर्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 93 करोड़ रुपये

दीपक फर्टिलाइजर्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 93 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 12 नवंबर दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में मुख्य रूप से आय बढ़ने की वजह से उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 93.33 करोड़ रुपये हो गया।

एक नियामकीय सूचना के अनुसार, पुणे स्थित कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 80.55 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय एक साल पहले की समान अवधि के 1,418.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,803.93 करोड़ रुपये हो गई।

पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,306.42 करोड़ रुपये के खर्च के मुकाबले समीक्षाधीन तिमाही में खर्च बढ़कर 1,669 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने 22 अक्टूबर को पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) मार्ग के जरिये 410 रुपये में 1.24 करोड़ शेयर जारी किए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deepak Fertilizers Q2 net profit up 16 percent to Rs 93 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे