बाजार में मौजूदा टॉप 10 में से 7 कंपनियों के कुल बाजार मूल्य में आई गिरावट, HDFC का भी मुनाफा घटा

By आकाश चौरसिया | Published: January 28, 2024 02:58 PM2024-01-28T14:58:22+5:302024-01-28T15:15:53+5:30

रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस), एचएडीएफसी बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), हिंदुस्तान यूनीलिवर, आईटीसी और स्टैट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में गिरावट देखी गई।

decline in the total market value of 7 out of the top 10 companies in the market HDFC bank also decreased | बाजार में मौजूदा टॉप 10 में से 7 कंपनियों के कुल बाजार मूल्य में आई गिरावट, HDFC का भी मुनाफा घटा

फाइल फोटो

Highlightsबाजार में मौजूद 10 में से 7 कंपनियों का कुल बाजार मूल्य घटासाथ ही टॉप 10 में मूल्यवान कंपनियों का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्य 32,661.45 करोड़ रुपये घटकर हुआ 10,90,001.31 करोड़

नई दिल्ली: शेयर बाजार में 10 में से सात बहुत मूल्यवान कंपनियों का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपये घट गया है। लेकिन, सबसे गौर करने वाली बात यह है कि एचएडीएफसी बैंक लगातार अपने बुरे दौर से गुजर रहा है। इसके साथ अभी भी एचएडीएफसी को अभी भी उबरने में समय लग सकता है।  

वहीं, अभी तक जो 10 सबसे मूल्यकंपनी बाजार में बनी हुई हैं उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस), एचएडीएफसी बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), हिंदुस्तान यूनीलिवर, आईटीसी और स्टैट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि, इन्हीं में से आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल अभी भी मुनाफे में है। 

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्य 32,661.45 करोड़ रुपये घटकर 10,90,001.31 करोड़ पर आ गया। एलआईसी में भी इसी तरह की गिरावट दर्ज की गई, जिसमें मूल्य में भी 20,682.74 करोड़ रुपये की गिरावट हुई और अब उसका कुल बाजार मूल्य 5,71,337.04 करोड़ रुपये हो गया है।   

टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 19,173.43 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई और यह 13,93,439.94 करोड़ रुपये पर आ गई, जबकि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कुल मूल्य 16,599.77 करोड़ रुपये गिरकर 5,46,989.47 करोड़ रुपए पर आ गया। आईटीसी का एमकैप 15,908 करोड़ रुपये घटकर 5,68,262.28 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के कुल बाजार मूल्य में 9,210.4 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,70,974.17 करोड़ रुपये का कुल बाजार मूल्य हुआ।  

रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी गिरावट और 1,928.22 करोड़ रुपये के साथ 18,33,737.60 करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि भारती एयरटेल में भी बढ़त हुई और इसका एमकैप में 1,928.22 करोड़ रुपये के साथ 6,52,407.83 करोड़ रुपए पर पहुंचा।  इंफोसिस के मूल्य में भी 9,151.75 करोड़ रुपये की बढ़त हुई और इसका कुल बाजार मूल्य 6,93,457.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि आईसीआईसीआई में मार्केट कैप में 1,137 करोड़ रुपए की उछाल हुई और 7,08,511.16 करोड़ रुपये बाजार मूल्य हुआ। मार्केट कैप वो होता है, जो शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी का कुल बाजार मूल्य है। 

Web Title: decline in the total market value of 7 out of the top 10 companies in the market HDFC bank also decreased

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे