डीसीसीडीएल गुरुग्राम की वाणिज्यिक परियोजना में हाइंस की हिस्सेदारी खरीदेगी
By भाषा | Updated: December 25, 2020 23:35 IST2020-12-25T23:35:05+5:302020-12-25T23:35:05+5:30

डीसीसीडीएल गुरुग्राम की वाणिज्यिक परियोजना में हाइंस की हिस्सेदारी खरीदेगी
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर डीएलएफ की रेंटल इकाई डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लि. (डीसीसीडीएल) ने गुरुग्राम की प्रीमियम वाणिज्यिक परियोजना में अमेरिका की हाइंस की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए करार किया है।
डीसीसीडीएल यह अधिग्रहण 780 करोड़ रुपये में करेगी।
डीसीसीडीएल डीएलएफ और सिंगापुर के सॉवरेन संपदा कोष जीआईसी की संयुक्त उद्यम कंपनी है। उसने हाइंस द्वारा प्रबंधित कोषों से फेयरलीफ रियल एस्टेट में उनकी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए करार किया है। फेयरलीफ के पास ‘वन होरिजन सेंटर’ का स्वामित्व और परिचालन है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।