डालमिया भारत को आईएलएंडएफएस से 344 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां वापस मिलीं

By भाषा | Updated: April 2, 2021 22:41 IST2021-04-02T22:41:07+5:302021-04-02T22:41:07+5:30

Dalmia India gets back Rs 344 crore securities from IL&FS | डालमिया भारत को आईएलएंडएफएस से 344 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां वापस मिलीं

डालमिया भारत को आईएलएंडएफएस से 344 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां वापस मिलीं

नयी दिल्ली, दो अप्रैल सीमेंट कंपनी डालमिया भारत ने शुक्रवार को कहा कि आईएलएंडएफएस सिक्योरिटीज सर्विसेज ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद उसकी इकाई के डीमैट खाते में 344 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां वापस डाल दी हैं।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी दो पूर्ववर्ती अनुषंगियों की म्यूचुअल फंड यूनिट्स को अलायड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लि. (एएफएसपीएल) ने आईएलएंडएफएस सिक्योरिटीज सर्विसेज लि. (आईएसएसएल) के साथ सांठगाठ में धोखाधड़ी और गैरकानूनी तरीके से स्थानांतरित कर लिया था।

ये दोनों डालमिया भारत की इकाई डालमिया सीमेंट (भारत) लि. (डीसीबीएल) की अनुषंगी हैं। कंपनी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद आईएसएसएल के पास मौजूद डीसीबीएल की प्रतिभूतियों को डीसीबीएल के खाते में वापस स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे पहले 16 मार्च, 2021 को उच्चतम न्यायालय ने अपने अगस्त, 2019 के आदेश को संशोधित करते हुए प्रतिभूतियों को जारी करने की अनुमति दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dalmia India gets back Rs 344 crore securities from IL&FS

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे