डालमिया भारत ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 277 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

By भाषा | Updated: July 27, 2021 21:05 IST2021-07-27T21:05:36+5:302021-07-27T21:05:36+5:30

Dalmia Bharat made a profit of Rs 277 crore in the first quarter of the current financial year | डालमिया भारत ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 277 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

डालमिया भारत ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 277 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

नयी दिल्ली 27 जुलाई सीमेंट निर्माता कंपनी डालमिया भारत ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 45.02 प्रतिशत बढ़कर 277 करोड़ रुपये रहा। बिक्री मात्रा में वृद्धि से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

डालमिया भारत ने शेयर बाजार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 191 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 36.19 प्रतिशत बढ़कर 2,589 करोड़ रुपये रही।

वही चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 35.36 प्रतिशत बढ़कर 2,243 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,657 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि तिमाही के दौरान उसकी बिक्री मात्रा 48.9 लाख टन रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 36.6 लाख टन थी।

डालमिया भारत के प्रबंध निदेशक पुनीत डालमिया ने कहा, ‘‘कोविड-19 की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद हमारे व्यवसाय ने एक बार फिर मजबूती दिखाते हुए सफलतापूर्वक अच्छा प्रदर्शन किया है। हम बाजार में माजूदा अवसरों को लेकर उत्साहित हैं और पिछली कई तिमाहियों में निरंतर अच्छे प्रदर्शन से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है।’’

डालमिया भारत का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 2,245.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 0.94 प्रतिशत अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dalmia Bharat made a profit of Rs 277 crore in the first quarter of the current financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे