VerSe Innovation ने ताजा फंडिंग में 80.5 करोड़ डॉलर जुटाए, कंपनी की वैल्यूएशन 5 बिलियन डॉलर पहुंची
By विनीत कुमार | Updated: April 6, 2022 12:30 IST2022-04-06T11:33:54+5:302022-04-06T12:30:08+5:30
जोश (Josh), डेलीहंट जैसे कंटेंट प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी VerSe Innovation ने फंडिंग राउंड में बड़ी संख्या में राशि जुटाए हैं।

VerSe Innovation ने जुटाए 805 मिलियन अमेरिकी डॉलर
वर्से इनोवेशन (VerSe Innovation) ने ऐलान किया है कि उसने मार्की ग्लोबल इनवेस्टर्स कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स), ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान बोर्ड (ओंटारियो), लग्जर कैपिटल्स, सुमेरू वेंचर्स और अन्य से ताजा फंडिंग राउंड में 80.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (6,070 करोड़ रुपये से अधिक) के लिए निश्चित दस्तावेज जुटाए और हस्ताक्षर किए हैं। वर्से इनोवेशन भारत का सबसे बड़ा स्थानीय भाषओं वाला टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है।
मौजूदा निवेशक सोफिना ग्रुप, बैली गिफोर्ड और अन्य भी इस दौर में भाग लेंगे जिसके परिणामस्वरूप वर्से इनोवेशन का कुल मूल्यांकन 5 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा।
ये निवेश देश में सबसे बड़े, सबसे तेजी से बढ़ते स्थानीय भाषा AI संचालित कंटेंट प्लेटफॉर्म के रूप में कंपनी के नेतृत्व की स्थिति को मजबूत करेगा। इसके साथ ही, VerSe ने अपनी AI/ML और डेटा विज्ञान क्षमताओं को और बेहतर और व्यापक बनाने की योजना बनाई है ताकि सभी यूजर्स, जुड़ाव और रिटेंशन मेट्रिक्स में अपनी नेतृत्व की स्थिति को और मजबूत किया जा सके। इसके अलावा ई-कॉमर्स और लाइव स्ट्रीमिंग सहित मोनेटाइजेशन को बढ़ावा दिया जा सके और वेब 3.0 अनुभवों में प्रवेश किया जा सके।
वर्से इनोवेशन भारत के सबसे बड़े शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म 'जोश' सहित 'डेलीहंट'की पैरेंट कंपनी है। जोश 150 मिलियन से अधिक एमएयू (मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता), 49% के उद्योग में सबसे अच्छा डीएयू / एमएयू अनुपात और उच्चतम रिटेंशन के साथ भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला और सबसे व्यस्त शॉर्ट-वीडियो ऐप है।