द. कोरिया की इस्पत कंपनी म्यामां सेना के समर्थन वाली कंपनी से संबंध समाप्त करेगी

By भाषा | Updated: April 16, 2021 11:23 IST2021-04-16T11:23:15+5:302021-04-16T11:23:15+5:30

D. Korea's steel company to end ties with Myanmar military-backed company | द. कोरिया की इस्पत कंपनी म्यामां सेना के समर्थन वाली कंपनी से संबंध समाप्त करेगी

द. कोरिया की इस्पत कंपनी म्यामां सेना के समर्थन वाली कंपनी से संबंध समाप्त करेगी

सियोल, 16 अप्रैल (एपी) दक्षिण कोरिया की एक इस्पात कंपनी ने म्यामां में सेना के नियंत्रण वाली कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम को समाप्त करने की घोषणा की है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने यह कदम इन आलोचनाओं के बाद उठाया है कि उसके कारोबार से सैन्य नेतृत्व को फायदा हुआ है। म्यामां सेना ने लोकतंत्र समर्थन आंदोलनकारियों का हिंसक तरीके से दमन किया है।

पॉस्को कोटेड एंड एएमपी; कलर स्टील ने कहा है कि उसने म्यामां इकनॉमिक होल्डिंग्स पब्लिक कंपनी लि. (एमईएचएल) से भागीदारी समाप्त करने का फैसला किया है। इस कंपनी की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी म्यामां के रक्षा मंत्रालय के पास है।

हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह म्यामां से बाहर नहीं निकलेगी।

संयुक्त उद्यम कंपनी में दक्षिण कोरियाई कंपनी की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत है। उसने एमईएचएल को सूचित किया है कि वह संयुक्त उद्यम में म्यामां की कंपनी की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की इच्छुक है, जिससे वह इस उपक्रम का परिचालन पूर्ण स्वामित्व के साथ कर सके। एमईएचएल ने अभी उसकी इस पेशकश पर जवाब नहीं दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: D. Korea's steel company to end ties with Myanmar military-backed company

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे