मौजूदा माहौल में साइबर हमले कई गुना बढ़े : राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक

By भाषा | Updated: November 16, 2020 16:18 IST2020-11-16T16:18:23+5:302020-11-16T16:18:23+5:30

Cyber attacks multiply in current environment: National Cyber Security Coordinator | मौजूदा माहौल में साइबर हमले कई गुना बढ़े : राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक

मौजूदा माहौल में साइबर हमले कई गुना बढ़े : राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक

मुंबई, 16 नवंबर साइबर सुरक्षा के लिए चीन को सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए देश के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राजेश पंत ने सोमवार को कहा कि मौजूदा माहौल में साइबर हमलों में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई है।

देश के साइबर सुरक्षा प्रमुख पंत ने कहा कि रोजाना चार लाख से भी अधिक मालवेयर (वायरस) का पता लगाया जाता है और 375 साइबर हमलों का सामना करना पड़ता है।

एचडीएफसी बैंक के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह के अभूतपूर्व समय में लोगों का कहना है कि हमें दो ‘सी’ (अंग्रेजी वर्णमाला का तीसरा अक्षर) की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। एक कोरोना वायरस और दूसरा साइबर, लेकिन जिस कुर्सी पर मैं बैठा हूं मेरे हिसाब से हमें तीन ‘सी’ की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। तीसरा ‘सी’ हमारा उत्तर का पड़ोसी देश है।’’

पंत ने कहा, ‘‘ इस तरह के माहौल में साइबर हमले कई गुना बढ़े हैं। प्रतिदिन 4 लाख से अधिक मालवेयर का पता लगता है और 375 साइबर हमले होते हैं।’’

उन्होंने कहा कि वॉयस कॉल के माध्यम से की जाने वाली धोखाधड़ी के अलावा लोगों को क्लिक बेट्स (क्लिक करके नए लिंक पर जाना) से भी सावधान रहना चाहिए क्योंकि इस तरह के लिंक को इंटरनेट उपयोक्ता की जानकारी चुराने में इस्तेमाल किया जाता है।

उन्होंने क्लिक करने की आदत को कंप्यूटर में मालवेयर आने देने का प्रमुख कारण बताया। इस संदर्भ में उन्होंने हाल में सिटी यूनियन बैंक, बांग्लादेश बैंक और कॉसमॉस बैंक की घटनाओं का अध्ययन करने के लिए भी कहा।

पंत ने कहा कि खतरा हमेशा बना रहेगा, इसका समाधान सिर्फ एक है निजी तौर पर साइबर स्वच्छता का ध्यान रखना और प्रौद्योगिकी कदम उठाना।

एचडीएफसी बैंक ने इस संबंध में जागरुकता के लिए ‘मुंह बंद रखो’ अभियान भी शुरू किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyber attacks multiply in current environment: National Cyber Security Coordinator

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे