फरवरी में जेएसडब्ल्यू स्टील का क्रूड इस्पात उत्पादन मामूली गिरा
By भाषा | Updated: March 11, 2021 12:47 IST2021-03-11T12:47:12+5:302021-03-11T12:47:12+5:30

फरवरी में जेएसडब्ल्यू स्टील का क्रूड इस्पात उत्पादन मामूली गिरा
नयी दिल्ली, 11 मार्च जेएसडब्ल्यू स्टील का क्रूड इस्पात उत्पादन एक प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ इस साल फरवरी में 13.06 लाख टन (एलटी) पर आ गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
कंपनी देश के शीर्ष छह इस्पात उत्पादकों में से एक है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 13.20 एलटी क्रूड स्टील का उत्पादन किया था।
इस दौरान, फ्लैट-रोल्ड उत्पादों का उत्पादन भी 9.82 एलटी की तुलना में 6 प्रतिशत गिरकर 9.27 एलटी पर आ गया।
हालांकि, फरवरी में लॉन्ग रोल्ड प्रोडक्ट्स का उत्पादन 10 फीसदी बढ़कर 3.40 एलटी हो गया, जो पिछले साल फरवरी में 3.08 एलटी था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।