कमजोर मांग से कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट
By भाषा | Updated: January 29, 2021 15:52 IST2021-01-29T15:52:42+5:302021-01-29T15:52:42+5:30

कमजोर मांग से कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट
नयी दिल्ली, 29 जनवरी कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत शुक्रवार को 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,806 रुपये प्रति बैरल रह गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 21 रुपये यानी 0.55 प्रतिशत की हानि के साथ 3,806 रुपये प्रति बैरल रह गयी। इसमें 4,074 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.63 प्रतिशत की हानि के साथ 52.01 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55.35 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।