सहकारी बैंकों से जुड़े किसानों को 18,500 करोड़ रुपये के फसल ऋण का लक्ष्य

By भाषा | Updated: October 18, 2021 18:53 IST2021-10-18T18:53:44+5:302021-10-18T18:53:44+5:30

Crop loan target of Rs 18,500 crore to farmers associated with cooperative banks | सहकारी बैंकों से जुड़े किसानों को 18,500 करोड़ रुपये के फसल ऋण का लक्ष्य

सहकारी बैंकों से जुड़े किसानों को 18,500 करोड़ रुपये के फसल ऋण का लक्ष्य

जयपुर, 18 अक्टूबर राजस्थान में सहकारी बैंकों से जुड़े किसानों को वित्त वर्ष 2021 22 में 18,500 करोड़ रुपये का फसली कर्ज उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सहकारी बैंकों से जुड़े किसानों को अधिक मात्रा में अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2021-22 में इस मद में ऋण वितरण के लक्ष्य को बढ़ाकर 16,000 करोड़ रूपये से 18,500 करोड़ रुपये किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2021-22 में केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को 16,000 करोड़ रुपये के अल्पकालीन फसली ऋण वितरित करने की घोषणा की गई। साथ ही 3 लाख नये किसानों को राज्य सरकार की शून्य ब्याज पर फसली ऋण योजना से जोड़े जाने की भी घोषणा की गई थी।

सहकारिता मंत्री ने बताया की मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के क्रम में चालू वर्ष में 2.40 लाख नये किसानों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण एवं आवेदन किया गया है। इसमें से 1.25 लाख नये किसानों को 248.69 करोड़ रूपये शून्य ब्याज दर योजना से लाभान्वित किया जा चुका है तथा सहकारी बैंकों द्वारा खरीफ 2021 में लगभग 25.68 लाख किसानों को राशि रुपये 9359.87 करोड़ के फसली ऋण वितरित किये जा चुके हैं।

आंजना ने बताया कि गत वर्ष राज्य के केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा 2,63,4355 कृषकों को 15,235.33 करोड़ रूपये के फसली ऋण उपलब्ध कराये गये थे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 3 लाख नये किसानों को राज्य सरकार की शून्य ब्याज दर योजना का लाभ उपलब्ध करवाये जाने एवं वर्तमान ऋणी किसानों को अधिक मात्रा मे ऋण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश सहकारी बैंकों को दिये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crop loan target of Rs 18,500 crore to farmers associated with cooperative banks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे