एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना को 31 मार्च तक बढ़ाया गया

By भाषा | Updated: October 4, 2021 20:02 IST2021-10-04T20:02:06+5:302021-10-04T20:02:06+5:30

Credit guarantee scheme for MSMEs extended till March 31 | एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना को 31 मार्च तक बढ़ाया गया

एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना को 31 मार्च तक बढ़ाया गया

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर सरकार ने संकट में फंसे एमएसएमई के लिए और कर्ज को लेकर ऋण गारंटी योजना (सीजीएसएसडी) को 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है।

सरकार ने ऋण संस्थानों के जरिए संकट में घिरे सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के प्रवर्तकों को ऋण सुविधा देने के लिए इस योजना को एक जून 2020 को मंजूरी दी थी। इसकी शुरुआत 24 जून को हुई थी।

एमएसएमई मंत्रालय सोमवार को कहा, ‘‘योजना के हितधारकों से मिले अनुरोधों के आधार पर सरकार ने इसे 30 सितंबर 2021 से आगे छह महीने के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह योजना अब 31 मार्च 2022 तक चालू रहेगी।’’

मंत्रालय ने एक अलग बयान में कहा कि गांधी जयंती पर कनॉट प्लेस स्थित दिल्ली के प्रमुख खादी इंडिया बिक्री केंद्र पर खादी उत्पाद की बिक्री एक करोड़ रुपये को पार कर गई।

बयान के मुताबिक यहां दो अक्टूबर को खादी उत्पादों की कुल बिक्री 1.02 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान पर्यावरण अनुकूल और हर्बल उत्पादों की मांग कई गुना बढ़ गई है।

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने बिक्री में बढोतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खादी खरीदने की लगातार अपील और जनता के बीच खादी की बढ़ती स्वीकार्यता को श्रेय दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Credit guarantee scheme for MSMEs extended till March 31

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे