क्राफ्टन ने भारत में बैटलग्राउंड मोबाइल पेश किया

By भाषा | Updated: July 2, 2021 19:15 IST2021-07-02T19:15:30+5:302021-07-02T19:15:30+5:30

Crafton introduces Battlegrounds Mobile in India | क्राफ्टन ने भारत में बैटलग्राउंड मोबाइल पेश किया

क्राफ्टन ने भारत में बैटलग्राउंड मोबाइल पेश किया

नयी दिल्ली, दो जुलाई दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टन ने शुक्रवार को लोकप्रिय मोबाइल गेम पबजी के स्थान पर एक नया मोबाइल गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को भारत में पेश किया।

गौरतलब है कि पबजी पर भारत सरकार ने पिछले साल प्रतिबंध लगा दिया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि खासतौर से भारत में गेमिंग के शौकीनों के लिए विकसित किए गए नए मोबाइल गेम को पहले ही चार करोड़ पंजीकरण मिल चुके हैं। यह पंजीकरण 18 मई 2021 को शुरू हुआ था।

क्राफ्टन ने बयान में कहा, ‘‘शुरुआती एक्सेस अवधि के बाद, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया अब गूगल प्ले पर एक फ्री-टू-प्ले मल्टीप्लेयर गेम के रूप में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, जिसमें मैप्स, गेम मोड और पेशकश सप्ताह के दौरान रोमांचक चुनौतियों की एक अद्भुत श्रृंखला है।’’

सरकार ने पिछले साल सितंबर में पबजी सहित 118 मोबाइल एप्लिकेशन को राष्ट्र की संप्रभुता, अखंडता और रक्षा के लिख खतरा बताते हुए ब्लॉक कर दिया।

इसके बाद क्राफ्टन की सहायक कंपनी पब्जी कॉरपोरेशन ने कहा था कि चीन की टेन्सेंट गेम्स अब भारत में पबजी मोबाइल फ्रैंचाइज़ी को वितरित करने के लिए अधिकृत नहीं होंगी। इसके बाद भारतीय बाजार के लिए एक नया गेम पेश करने की तैयारी शुरू कर दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crafton introduces Battlegrounds Mobile in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे