खाद्यतेलों का आयात शुल्क कम होने की अफवाह से सीपीओ, सूरजमुखी, सोयाबीन में उछाल

By भाषा | Updated: October 8, 2021 20:15 IST2021-10-08T20:15:27+5:302021-10-08T20:15:27+5:30

CPO, sunflower, soybean boom due to rumors of reduction in import duty of edible oils | खाद्यतेलों का आयात शुल्क कम होने की अफवाह से सीपीओ, सूरजमुखी, सोयाबीन में उछाल

खाद्यतेलों का आयात शुल्क कम होने की अफवाह से सीपीओ, सूरजमुखी, सोयाबीन में उछाल

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच आयात शुल्क कम होने की अफवाह से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन, सूरजमुखी, सीपीओ और पामोलीन सहित विभिन्न तेल-तिलहनों के भाव में भारी तेजी आई। मांग बढ़ने से मूंगफली में भी सुधार दर्ज हुआ जबकि बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बृहस्पतिवार देर रात को वायदा कारोबार में सरसों के नये सौदों के कारोबार पर रोक लगा दी है।

सूत्रों ने इस कदम की सराहना करते हुए सरकार से मांग की है कि अन्य तेल तिलहनों के मामले में भी समान रवैया अपनाना चाहिये। इससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति बेशक होती हो पर आम उपभोक्ताओं को नुकसान है। इसका फायदा केवल विदेशी कंपनियों को मिलता है। सरकार को इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों पर अंकुश लगाने का इंतजाम करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि सरकार को तेल तिलहन के वायदा कारोबार पर ही रोक लगाने के बारे में गौर करना चाहिये जिससे कुछ सट्टेबाजी में लिप्त बड़ी कंपनियों द्वारा सिंडिकेट बनाकर बाजार में घट बढ़ करने पर रोक लग सकती है।

, मलेशिया एक्सचेंज में 2.4 प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज में फिलहाल 1.5 प्रतिशत की तेजी थी।

सूत्रों ने कहा कि मांग होने से मूंगफली तेल तिलहन और बिनौला तेल के भाव में भी सुधार रहा। जबकि शुल्क घटने की अफवाह के मद्देनजर मलेशिया एक्सचेंज के वायदा कारोबार में सीपीओ के अक्टूबर अनुबंध का भाव 5,152 रिंग्गिट पर बंद हुआ जो सर्वकालिक उच्च स्तर है। मलेशिया एक्सचेंज की तेजी की वजह से यहां सीपीओ और पामोलीन के भाव भी पर्याप्त सुधार के साथ बंद हुए।

उन्होंने कहा कि दिपावली के बाद मंडियों पर सरसों की आवक घटकर 30-40 हजार बोरी रह जायेगी जबकि औसत दैनिक मांग साढ़े तीन से चार लाख बोरी की है। सरसों की कमी की वजह से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में 60-90 प्रतिशत पेराई मिलें बंद हो चुकी हैं।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 8,860 - 8,885 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 6,460 - 6,545 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,700 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,185 - 2,315 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,695 -2,745 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,780 - 2,890 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,500 - 18,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,650 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,350 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,200

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,010 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,720 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,450 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,300 (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना 5,850 - 6,150, सोयाबीन लूज 5,625 - 5,725 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPO, sunflower, soybean boom due to rumors of reduction in import duty of edible oils

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे