देश में निर्मित पहला सर्वर 'रूद्र' पेश

By भाषा | Updated: December 3, 2021 22:40 IST2021-12-03T22:40:05+5:302021-12-03T22:40:05+5:30

Country's first server 'Rudra' introduced | देश में निर्मित पहला सर्वर 'रूद्र' पेश

देश में निर्मित पहला सर्वर 'रूद्र' पेश

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को देश में निर्मित 'रूद्र' सर्वर पेश किया। नेशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनएसएम) के तहत सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डीएसी) द्वारा विकसित यह देश का पहला घरेलू सर्वर है।

इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान के अनुसार इस सर्वर का उपयोग एकल आधार पर क्लासिकल वाणिज्यिक सर्वर के साथ-साथ बड़े ‘सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम’ बनाने के लिए किया जा सकता है।

बयान के अनुसार, "यह सर्वर देश की अलग-अलग आकलन जरूरतों के अनुसार डिजाइन और वितरण करने की भारत की क्षमता को दर्शाने के लिए तैयार है तथा इसका रणनीतिक और राष्ट्रीय तौर पर महत्वपूर्ण महत्व है।"

घरेलू स्तर पर बने इस सर्वर से उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग (एचपीसी) सिस्टम कर हाइपरस्केल डेटा सेंटर समेत कई अन्य क्षेत्रों को लाभ मिल सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Country's first server 'Rudra' introduced

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे