लाइव न्यूज़ :

कोरोना विषाणु से बाजार भी बेहाल, असर शेयर बाजारों पर, सेंसेक्स 188 अंक नीचे

By भाषा | Updated: January 28, 2020 16:49 IST

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 188.26 अंक यानी 0.46 प्रतिशत टूटकर 40,966.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 463 अंक से अधिक का उतार-चढ़ाव आया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.20 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,055.80 अंक पर बंद हुआ।

Open in App
ठळक मुद्देसेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल को सर्वाधिक नुकसान हुआ। कंपनी का शेयर 4.55 प्रतिशत नीचे आ गया।

कमजोर वैश्विक धारणा से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 188 अंक नीचे आया। कोरोना विषाणु के तेजी से फैलने और उसके वैश्विक आर्थिक प्रभाव की आशंका से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 188.26 अंक यानी 0.46 प्रतिशत टूटकर 40,966.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 463 अंक से अधिक का उतार-चढ़ाव आया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.20 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,055.80 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल को सर्वाधिक नुकसान हुआ। कंपनी का शेयर 4.55 प्रतिशत नीचे आ गया। उसके बाद क्रमश: टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

वहीं दूसरी तरफ एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक में 1.53 प्रतिशत तक की तेजी आयी। विश्लेषकों के अनुसार चीन में फैले कोरोना विषाणु का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव की आशंका से दुनिया के बाजारों में बिकवाली देखी गयी। इससे वैश्विक बाजारों में तीव्र उतार-चढ़ाव आया।

इसके अलावा इस सप्ताह जनवरी के वायदा एवं विकल्प खंड के सौदों के समाप्त होने से पहले निवेशक थोड़े सतर्क दिखें। दुनिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.55 प्रतिशत नीचे आये। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में नरम रुख रहा। ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.77 प्रतिशत टूटकर 589.13 डॉलर प्रति बैरल रहा। 

सोना 162 रुपये गिरा, चांदी 657 रुपये फिसली

रुपये में तेजी से मंगलवार को दिल्ली में सोना 162 रुपये गिरकर 41,294 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोना सोमवार को 41,456 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह, चांदी भी 657 रुपये फिसलकर 47,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

पिछले कारोबारी दिवस में चांदी का भाव 48,527 रुपये पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "रुपये में तेजी से कीमती धातु पर दबाव रहा और दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने का भाव 162 रुपये गिर गया।

कारोबार के दौरान, रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले करीब 11 पैसे मजबूत होकर चल रहा था।" अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरकर क्रमश: 1,579 डॉलर प्रति औंस और 18 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। पटेल ने कहा, "वैश्विक निवेशक कोरोना वायरस के प्रकोप के असर का आकलन कर रहे हैं।"

टॅग्स :सेंसेक्सनिफ्टीइकॉनोमीकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारचुनौतियों के बावजूद उम्मीद से अधिक है देश की विकास दर

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबारStock Market Updates: 86,159.02 अंक पर पहुंचा शेयर बाजार, 26,325.80 अंक के सर्वकालिक स्तर पर निफ्टी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: आपके शहर में क्या है तेल के दाम? जानें लेटेस्ट प्राइस लिस्ट

कारोबारअंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवसः भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में जनभागीदारी

कारोबारIndiGo Flight Cancellations: खून का उबाल ठंडा हो जाने की बेबसी

कारोबारGold Rate Today: महंगा हुआ सोना, जानें 8 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च