सुरक्षा से समझौता किए बिना कम लागत में सुरंग का निर्माण किया जाना जरूरी: गडकरी

By भाषा | Updated: May 5, 2021 21:00 IST2021-05-05T21:00:01+5:302021-05-05T21:00:01+5:30

Construction of tunnel at low cost is necessary without compromising safety: Gadkari | सुरक्षा से समझौता किए बिना कम लागत में सुरंग का निर्माण किया जाना जरूरी: गडकरी

सुरक्षा से समझौता किए बिना कम लागत में सुरंग का निर्माण किया जाना जरूरी: गडकरी

नयी दिल्ली, पांच मई केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सुरक्षा से समझौता किए बिना कम लागत में सुरंग का निर्माण किया जाना वक्त की जरूरत है।

उन्होंने बुधवार को कहा कि भारत सुरंगों का इसलिए निर्माण कर रहा है क्योंकि उसके कुछ पर्वतीय क्षेत्र विश्व से सबसे दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री ने 'सड़क सुरंग क्षेत्र के हालिया चलन, नवाचार और आगे की राह' विषय पर आयोजित किए गए एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में सुरंगों के निर्माण की पूंजी लागत काफी ज्यादा है।

उन्होंने कहा, "भारत के कुछ पर्वतीय क्षेत्र दुनिया के सबसे दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में शामिल हैं इसलिए भारत को सुरंगों का निर्माण करना पड़ता है। सुरक्षा से समझौता किए बिना कम लागत में सुरंग का निर्माण किया जाना वक्त की जरूरत है।"

गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) आधार पर 270 किलोमीटर के सुरंग का निर्माण करने की योजना बना रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Construction of tunnel at low cost is necessary without compromising safety: Gadkari

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे