नयी दिल्ली, आठ दिसंबर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक द्वारा प्रेस्टीज ग्रुप की कुछ परिसंपत्तियों के अधिग्रहण को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह अधिग्रहण ब्लैकस्टोन समूह से संबद्ध कंपनियां करेंगी।
आयोग ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
बेंगलुरू की प्रेस्टीज समूह ने अपनी खुदरा और होटल परिसंपत्तियों के एक बड़े हिस्से को बेचने के लिए नियम-शर्तों पर हस्ताक्षर किए थे। ब्लैकस्टोन समूह के साथ बिक्री के लिये इनका कारोबारी मूल्य 9,160 करोड़ रुपये आंका गया था।
आयोग ने कहा कि उसने ‘ ब्लैकस्टोन समूह की सहयोगी कंपनियों द्वारा प्रेस्टीज समूह की कुछ परिसंपत्तियों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।’’
इसके अलावा एक अन्य आदेश में आयोग ने ओडिशा हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा ओडिशा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर खरीदे जाने के सौदे को भी मंजूरी दे दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।