कोचिन शिपयार्ड ने नौ रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की

By भाषा | Updated: January 4, 2021 12:25 IST2021-01-04T12:25:50+5:302021-01-04T12:25:50+5:30

Cochin Shipyard announces interim dividend of Rs 9 per share | कोचिन शिपयार्ड ने नौ रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की

कोचिन शिपयार्ड ने नौ रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की

नयी दिल्ली, चार जनवरी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोचिन शिपयार्ड ने नौ रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की सोमवार को घोषणा की।

कोचिन शिपयार्ड ने शेयर बाजारों से कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिये प्रत्येक 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर नौ रुपये के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है। इसके लिये 14 जनवरी 2021 (दिन बृहस्पतिवार) को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया गया है।

कंपनी ने कहा कि पात्र शेयरधारकों को दो फरवरी 2021 को या उससे पहले लाभांश का भुगतान किया जायेगा।

कोचिन शिपयार्ड का शेयर बीएसई पर 1.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 380.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cochin Shipyard announces interim dividend of Rs 9 per share

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे