बीते वित्त वर्ष में कोका-कोला इंडिया का शुद्ध लाभ 28.4 प्रतिशत घटकर 443.38 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: November 8, 2021 22:57 IST2021-11-08T22:57:37+5:302021-11-08T22:57:37+5:30

Coca-Cola India's net profit down 28.4 percent to Rs 443.38 crore in the last financial year | बीते वित्त वर्ष में कोका-कोला इंडिया का शुद्ध लाभ 28.4 प्रतिशत घटकर 443.38 करोड़ रुपये

बीते वित्त वर्ष में कोका-कोला इंडिया का शुद्ध लाभ 28.4 प्रतिशत घटकर 443.38 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, आठ नवंबर महामारी प्रभावित वित्त वर्ष 2020-21 में कोका-कोला इंडिया का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 28.4 प्रतिशत घटकर 443.38 करोड़ रुपये रह गया और परिचालन से उसका राजस्व 16.2 प्रतिशत घटकर 2,297.51 करोड़ रुपये पर आ गया।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2020 में 619.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था, जबकि उस वर्ष परिचालन से इसका राजस्व 2,741.54 करोड़ रुपये था।

बाजार आसूचना कंपनी टॉफलर ने कंपनी पंजीयक के पास जमा कराई गई सूचना को साझा करते हुए कहा है कि कोका-कोला इंडिया की कुल आय भी मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में 16.2 प्रतिशत घटकर 2,355.10 करोड़ रुपये रह गई, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 2,811.99 करोड़ रुपये थी

कोका-कोला इंडिया को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिल सका है।

वित्त वर्ष 2020-21 में कोका-कोला इंडिया की अन्य आय भी 18.2 प्रतिशत घटकर 57.59 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले 70.44 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coca-Cola India's net profit down 28.4 percent to Rs 443.38 crore in the last financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे