ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना के लिए 35 करोड़ रुपए का निवेश करेगी कोल इंडिया

By भाषा | Updated: May 18, 2021 17:20 IST2021-05-18T17:20:20+5:302021-05-18T17:20:20+5:30

Coal India to invest Rs 35 crore to set up oxygen plants | ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना के लिए 35 करोड़ रुपए का निवेश करेगी कोल इंडिया

ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना के लिए 35 करोड़ रुपए का निवेश करेगी कोल इंडिया

नयी दिल्ली, 18 मई कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कहा कि वह कोविड-19 संकट को देखते हुए ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के मकसद से 22 अस्पतालों में 25 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए 35 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

सार्वजनकि क्षेत्र उद्यम सोमवार को एक बयान में कहा कि ये संयंत्र कोल इंडिया के खुद के अस्पतालों और उन जिला अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे जहां उसकी चार अनुषंगियां 3,328 बिस्तरों की ऑक्सीजन जरूरतें पूरी करने के लिए काम कर रही हैं।

कोविड-19 के मामलों में आयी तेजी के साथ भारत चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहा है।

कंपनी ने बयान में कहा, "कोल इंडिया ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के मकसद से 22 अस्पतालों में 25 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए 35 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है।"

कोल इंडिया ने कहा कि जहां 20 संयंत्रों की कुल ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 12,700 लीटर प्रति मिनट से थोड़ा ज्यादा होगी, वहीं उसके चार संयंत्र मिलकर 750 घन मीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन का उत्पादन करेंगे। इसके अलावा एक रिफिल संयंत्र है।

महारत्न कंपनी ने बताया कि 25 संयंत्रों में से पांच संयंत्र कोल इंडिया के खुद के अस्पतालों में लगाए जा रहे हैं और उनसे 332 बिस्तरों की ऑक्सीजन जरूरतें पूरी होंगी। कंपनी इसके लिए 4.25 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal India to invest Rs 35 crore to set up oxygen plants

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे