अप्रैल में कोयला आयात 30 प्रतिशत बढ़कर 2.2 करोड़ टन पर

By भाषा | Updated: June 27, 2021 12:36 IST2021-06-27T12:36:00+5:302021-06-27T12:36:00+5:30

Coal imports up 30 per cent at 22 million tonnes in April | अप्रैल में कोयला आयात 30 प्रतिशत बढ़कर 2.2 करोड़ टन पर

अप्रैल में कोयला आयात 30 प्रतिशत बढ़कर 2.2 करोड़ टन पर

नयी दिल्ली, 27 जून देश का कोयला आयात अप्रैल में 30.3 प्रतिशत बढ़कर 2.22 करोड़ टन पर पहुंच गया। आपूर्ति चिंता तथा मानसून से पहले कोयले का भंडारण करने की वजह से आयात बढ़ा है।

एमजंक्शन सर्विसेज के अस्थायी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। पिछले साल अप्रैल में भारत का कोयला आयात 1.70 करोड़ टन रहा था।

एमजंक्शन सर्विसेज ने कहा, ‘‘अप्रैल, 2021 में प्रमुख और गैर-प्रमुख बंदरगाहें से भारत का कोयला और कोक आयात पिछले साल के समान महीने से 30.3 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल, 2021 में आयात 2.22 करोड़ टन रहा है, जो इससे पिछले साल समान महीने में 1.70 करोड़ टन था।’’

एमजंक्शन सर्विसेज लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने कहा, ‘‘मानसून से पहले भंडारण की मांग और आपूर्ति चिंता के बीच समीक्षाधीन महीने में कोयला आयात बढ़ा है। हाल के समय में आपूर्ति प्रभावित होने से वैश्विक बाजारों में कोयले की कीमतें बढ़ी हैं।’’

एमजंकशन टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उद्यम है। यह एक बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी है जो कोयले पर शोध रपट भी प्रकाशित करती है।

अप्रैल में कुल आयात में नॉन-कोकिंग कोयले का हिस्सा 1.53 करोड़ टन रहा, जो पिछले साल समान महीने में 1.22 करोड़ टन था। वहीं इस दौरान कोकिंग कोयले का आयात बढ़कर 47.4 लाख टन पर पहुंच गया, जो अप्रैल, 2020 में 32.3 लाख टन था।

वित्त वर्ष 2020-21 में कुल कोयला और कोक आयात 21.59 करोड़ टन रहा, जो 2019-20 के 24.71 करोड़ टन से 12.6 प्रतिशत कम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal imports up 30 per cent at 22 million tonnes in April

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे