सीएमएस इंफो सिस्टम्स के आईपीओ को पहले दिन 40 प्रतिशत अभिदान
By भाषा | Updated: December 21, 2021 20:27 IST2021-12-21T20:27:41+5:302021-12-21T20:27:41+5:30

सीएमएस इंफो सिस्टम्स के आईपीओ को पहले दिन 40 प्रतिशत अभिदान
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर नकदी प्रबंधन करने वाली कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स के आरंभिक सार्वजानिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को पहले दिन 40 प्रतिशत अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़े के अनुसार आईपीओ के तहत पेश किए गए 3,75,60,975 शेयरों के मुकाबले 1,48,92,132 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 79 प्रतिशत तथा गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में एक प्रतिशत अभिदान मिला।
कंपनी के 1,100 करोड़ रुपये के आईपीओ में प्रवर्तक सायन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड के सभी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।
कंपनी के आईपीओ का मूल्य दायरा 205 से 216 रुपये प्रति शेयर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।