सिट्रॉन की सी5 एयरक्रॉस एसयूवी जनवरी से तीन प्रतिशत महंगी होगी
By भाषा | Updated: December 7, 2021 17:07 IST2021-12-07T17:07:54+5:302021-12-07T17:07:54+5:30

सिट्रॉन की सी5 एयरक्रॉस एसयूवी जनवरी से तीन प्रतिशत महंगी होगी
नयी दिल्ली, सात दिसंबर वाहन कंपनी सिट्रान इंडिया ने उत्पादन लागत में वृद्धि के चलते अपनी प्रीमियम एसयूवी सी5 एयरक्रॉस की कीमतों में जनवरी से तीन प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है।
कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस मॉडल का दाम मौजूदा शोरूम कीमत पर तीन प्रतिशत तक बढ़ेगा।
सिट्रान इंडिया ने कहा है कि कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। फिलहाल दिल्ली शोरूम में सी5 एयरक्रॉस की कीमत 31.3 लाख रुपये से शुरू होती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।