नयी दिल्ली 29 जून केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने मंगलवार को ओडिशा के अंगुल जिले में स्थित तालचर फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (टीएफएल) परिसर की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। परिसर में 120 सशस्त्र जवानों की आतंकवाद विरोधी इकाई को तैनात किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल में करीब 1,000 कर्मचारियों वाले 520 एकड़ में फैले टीएफएल परिसर की सुरक्षा को मंजूरी दी थी। यह केंद्र ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से 123 किलोमीटर दूर स्थित है।
सीआईएसएफ के एक प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘‘देशभर में उर्वरक कंपनियों के लिए बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए टीएफएल परिसर को सुरक्षा प्रदान की गई है। टीएफएल देश विरोधी तत्वों का स्वाभाविक निशाना हो सकती है। सीआईएसएफ इस केंद्र को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करेगा।’’
उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने से पहले एक आधिकारिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे परिसर की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को सौपी गई। इस दौरान सुरक्षा और टीएफएल अधिकारियों की मौजूदगी में परिसर में सीआईएसएफ का ध्वज फहराया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि एक सहायक कमांडेंट रैंक के अधिकारी की कमान में 120 कर्मियों की टुकड़ी को परिसर की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।
टीएफएल चार सरकारी कंपनियों गेल, सीआईएल, आरसीएफ और एफसीआईएल का एक समूह है। जिसे दिसंबर, 2014 में ओडिशा के अंगुल जिले में तालचर उर्वरक इकाई को पुनर्जीवित करने के लिए स्थापित किया गया था।
सीआईएफएस प्रवक्ता ने बताया कि कोयले की प्रचुरता के कारण उर्वरक इकाई को तालचर में स्थापित किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।