सीआईआई ने टी वी नरेंद्रन को नया अध्यक्ष चुना

By भाषा | Updated: May 31, 2021 16:17 IST2021-05-31T16:17:39+5:302021-05-31T16:17:39+5:30

CII elects TV Narendran as new President | सीआईआई ने टी वी नरेंद्रन को नया अध्यक्ष चुना

सीआईआई ने टी वी नरेंद्रन को नया अध्यक्ष चुना

नयी दिल्ली, 31 मई उद्योग मंडल सीआईआई ने सोमवार को कहा कि उसने टाटा स्टील लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन को 2021-22 के लिए नया अध्यक्ष चुना है।

नरेंद्रन ने कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय कोटक से पदभार ग्रहण किया।

एक बयान के मुताबिक नरेंद्रन ने ‘‘2021-22 के लिए सीआईआई के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है।’’

बयान के मुताबिक नरेंद्रन कई वर्षों से राज्य, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर सीआईआई के साथ जुड़े हुए हैं।

वह 2016-17 के दौरान सीआईआई पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष थे और सीआईआई झारखंड के अध्यक्ष होने के अलावा कई राष्ट्रीय समितियों का नेतृत्व भी कर चुके हैं।

इसके अलावा बजाज फिनसर्व लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव बजाज को 2021 के लिए चैंबर का मनोनीत-अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल सीआईआई के 2021-22 के लिए उपाध्यक्ष होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CII elects TV Narendran as new President

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे