सीईएसएल का मेघालय, लद्दाख के साथ करार
By भाषा | Updated: June 5, 2021 15:45 IST2021-06-05T15:45:35+5:302021-06-05T15:45:35+5:30

सीईएसएल का मेघालय, लद्दाख के साथ करार
नयी दिल्ली, पांच जून सार्वजनिक क्षेत्र की कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लि. (सीईएसएल) ने 65 मेगावॉट की विकेंद्रीकृत सौर क्षमता के लिए मेघालय और संघ शासित प्रदेश लद्दाख के साथ दो करार किए हैं।
सीईएसएल ऊर्जा दक्षता सेवा लि. (ईईएसएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। सीईएसएल मेघालय और लद्दाख के साथ दो सहमति ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
मेघालय पावर डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन लि. के साथ सीईएसएल का पहला एमओयू 60 मेगावॉट का है। वहीं संघ शासित प्रदेश लद्दाख के साथ सीईएसएल ने स्वच्छ ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता कार्यक्रम के क्रियान्वयन का करार किया है। इसमेूं जंस्कार क्षेत्र में पांच मेगावॉट की विकेंद्रीकृत सौर बिजली भी शामिल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।