Central Armed Police Forces: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 11,000 से अधिक वाहनों का इस्तेमाल नहीं जाएगा, आखिर क्या है बड़ी वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 16, 2023 01:14 PM2023-10-16T13:14:12+5:302023-10-16T13:16:08+5:30

Central Armed Police Forces: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल (सीआईएसएफ) जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 11,000 से अधिक वाहनों का इस्तेमाल नहीं जाएगा।

Central Armed Police Forces 11000 used vehicles like Border Security Force BSF Central Reserve Police Force Central Industrial Police Force scrapped central government all vehicles older than 15 years | Central Armed Police Forces: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 11,000 से अधिक वाहनों का इस्तेमाल नहीं जाएगा, आखिर क्या है बड़ी वजह

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधिकारियों ने यह जानकारी दी। 15 वर्ष से अधिक पुराने हैं।चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा।

Central Armed Police Forces: केंद्र सरकार की 15 वर्ष से अधिक पुराने सभी वाहनों के निस्तारण की नीति के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल (सीआईएसएफ) जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 11,000 से अधिक वाहनों का इस्तेमाल नहीं जाएगा।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनों से पुलिस संगठनों के खराब हो चुके वाहनों को हटाने और उनके स्थान पर बेहतर प्रौद्योगिकी एवं ईंधन खपत वाले किफायती वाहनों को लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है।

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि गृह मंत्रालय ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को भारत सरकार की ‘वाहन कबाड़ नीति’ के तहत निस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के लगभग 11,000 ऐसे वाहनों की पहचान की गई है जो 15 वर्ष से अधिक पुराने हैं और जिन्हें चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा।

सीएपीएफ में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) और असम राइफल्स शामिल हैं। गृह मंत्रालय के एक अनुमान के मुताबिक, सीएपीएफ के पास कुल मिलाकर एक लाख से अधिक वाहन हैं जो देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न कार्यों में तैनात हैं। 

Web Title: Central Armed Police Forces 11000 used vehicles like Border Security Force BSF Central Reserve Police Force Central Industrial Police Force scrapped central government all vehicles older than 15 years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे