केन्द्र अप्रैल मध्य तक निवेशकों के लिये एकल- खिड़की मंजूरी की शुरुआत करेगा: डीपीआईआईटी सचिव

By भाषा | Updated: December 11, 2020 23:51 IST2020-12-11T23:51:26+5:302020-12-11T23:51:26+5:30

Center to start single-window clearance for investors by mid-April: DPIIT Secretary | केन्द्र अप्रैल मध्य तक निवेशकों के लिये एकल- खिड़की मंजूरी की शुरुआत करेगा: डीपीआईआईटी सचिव

केन्द्र अप्रैल मध्य तक निवेशकों के लिये एकल- खिड़की मंजूरी की शुरुआत करेगा: डीपीआईआईटी सचिव

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) सचिव गुरुप्रसाद माहपात्रा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार कारोबार सुगमता बढ़ाने के लिये अगले साल मध्य अप्रैल तक निवेशकों के लिये एकल खिड़की मंजूरी प्रक्रिया शुरू करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

उद्योग मंडल फिक्की के कार्यक्रम को संबोधित करते हुये माहपात्र ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस बारे में अपने बजट भाषण में कहा था। उन्होंने बताया कि विभाग इस दिशा में काम करते हुये एकल खिड़की व्यवस्था विकसित कर रहा है।

प्रौद्योगिकी आधारित इस एकल खिड़की मंच पर घरेलू और वैश्विक दोनों तरह के निवेशकों को भूमि, प्रक्रिया, विभिन्न आवश्यकताओं और उनके निवेश प्रस्ताव की मंजूरी के लिये जरूरी नियम और शर्तों के बारे में सभी तरह की सूचनायें उपलब्ध होंगी।

उन्होंने कहा कि इसमें सूचनाओं की एक एकीकृत सीट होगी, मंजूरी देने वाले अन्य मंत्रालय भी इसी का इस्तेमाल करेंगे। इसलिये निवेशकों को आखिर में अलग अलग आवेदन नहीं करने होंगे।

उन्होंने कहा कि इसमें किसी महत्वपूर्ण मंजूरी को नहीं बदला जायेगा क्योंकि इसमें सभी महत्वपूर्ण मंजूरियां होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center to start single-window clearance for investors by mid-April: DPIIT Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे