एचडीएफसी बैंक के एचडीएफसी एर्गो में 4.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को सीसीआई की मंजूरी
By भाषा | Updated: October 25, 2021 21:17 IST2021-10-25T21:17:19+5:302021-10-25T21:17:19+5:30

एचडीएफसी बैंक के एचडीएफसी एर्गो में 4.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को सीसीआई की मंजूरी
नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एचडीएफसी बैंक के एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी में 4.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
जून में एचडीएफसी बैंक ने कहा था कि उसके निदेशक मंडल ने समूह की कंपनी एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस में 1,906 करोड़ रुपये से अधिक में 3.55 करोड़ से अधिक शेयरों को खरीदने की मंजूरी दे दी है। इन शेयरों का अधिग्रहण समूह की मूल कंपनी आवास विकास वित्त निगम (एचडीएफसी) से किया जाएगा।
बैंक की प्रवर्तक एचडीएफसी है।
सीसीआई ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘आयोग ने एचडीएफसी बैंक द्वारा एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस की बकाया 4.99 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।