कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए
By भाषा | Updated: November 1, 2021 20:39 IST2021-11-01T20:39:23+5:302021-11-01T20:39:23+5:30

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए
नयी दिल्ली, एक नवंबर कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए दस्तावेज जमा कराए हैं।
दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ के तहत 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 38.40 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।
लघु वित्त बैंक (एसएफबी) नए शेयरों से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अपनी टियर-एक पूंजी को मजबूत करने और भविष्य की पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगा।
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक ने फरवरी, 2017 में अनुसूचित बैंक का दर्जा दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।