कैनबैंक वेंचर कैपिटल ने कोरोवर में निवेश किया

By भाषा | Updated: July 19, 2021 20:48 IST2021-07-19T20:48:14+5:302021-07-19T20:48:14+5:30

CanBank Venture Capital invests in Korover | कैनबैंक वेंचर कैपिटल ने कोरोवर में निवेश किया

कैनबैंक वेंचर कैपिटल ने कोरोवर में निवेश किया

नयी दिल्ली, 19 जुलाई कैनबैंक वेंचर कैपिटल फंड लिमिटेड (सीवीसीएफएल) ने बेंगलुरु की कोरोवर प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया है। यह एक कॉन्वरशेसनल आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट कंपनी है। सीवीसीएफएल ने अपने छठे फंड – एम्पॉवर इंडिया फंड के तहत कोरोवर में निवेश किया है।

कैनबैंक वेंचर कैपिटल फंड लिमिटेड केनरा बैंक की अनुषंगी है। इससे पूर्व कैनबैंक ने फंड ऑफ फंड्स, इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट फंड के अलावा पांच अन्य वेंचर कैपिटल फंड्स को पूरा किया है। यह कंपनी का छठा फंड है.

कोरोवर अपने में पहली मानव केंद्रित चैटबॉट कंपनी है। कोरोवर सेल्फ-ऑनबोर्डिंग सपोर्ट के जरिये चैटबॉट सर्विस का काम आसानी से करती है। इसके साथ ही अपने एआई विडियोबॉट प्लेटफॉर्म के जरिये ये संस्थानों की लागत में कटौती, आय में बढ़ोतरी, ग्राहकों को बेहतर अनुभव और कार्य में कुशलता प्रदान करती है। कोरोवर के पास 40 करोड़ से अधिक प्रयोगकर्ता हैं और 200 अरब से अधिक संपर्क हैं।

इस मौके पर कोरोवर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकुश सभरलवाल ने कहा कि कैनबैंक द्वारा दिए गए फंड और विश्वास के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस मदद के जरिये हमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CanBank Venture Capital invests in Korover

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे