Cabinet DAP fertiliser: साल के पहले दिन किसानों को तोहफा?, 50 किलो वजन की एक बोरी 1,350 रुपये में, डीएपी पर 3850 करोड़ रुपये विशेष पैकेज
By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 1, 2025 16:08 IST2025-01-01T15:34:01+5:302025-01-01T16:08:42+5:30
Cabinet DAP fertiliser: 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' को बढ़ाना है, जिससे किसानों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आया है।

सांकेतिक फोटो
Cabinet DAP fertiliser: सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नए साल पर किसानों को तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डीएपी के लिए 3,850 करोड़ रुपये के एकबारगी विशेष पैकेज को मंजूरी दी है। अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल बैठक के बाद दिल्ली में कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान कहा कि 2025 की पहली कैबिनेट बैठक प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को समर्पित की गई है। इस पहली बैठक में किसानों से संबंधित व्यापक चर्चा हुई, जिसमें विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया और आज लिए गए निर्णय पूरी तरह से किसानों के कल्याण पर केंद्रित हैं।
Cabinet nod for one-time special package of up to Rs 3,850 crore for DAP fertiliser: Union Minister Ashwini Vaishnaw
— Press Trust of India (@PTI_News) January 1, 2025
VIDEO | Here's what Union Minister Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) said during the Cabinet briefing in Delhi.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 1, 2025
"The first Cabinet meeting of 2025 has been dedicated to the farmers by the Prime Minister. In this first meeting, there were extensive discussions related to… pic.twitter.com/Gl1abN7NVU
यह निर्णयों की श्रृंखला की परिणति है। आज लिया गया सबसे बड़ा निर्णय 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' को बढ़ाना है, जिससे किसानों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। इसका आवंटन बढ़ाकर 69,515 करोड़ रुपये कर दिया गया है। योजना के कारण किसानों के जीवन में देखे गए वास्तविक बदलावों को देखते हुए आवंटन बढ़ाया गया है।
सरकार ने किसानों को सस्ती दर पर डीएपी उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एकमुश्त विशेष पैकेज को 3,850 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का बुधवार को फैसला किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस फैसले से किसानों को डीएपी की 50 किलो वजन की एक बोरी 1,350 रुपये में मिल सकेगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीसीईए की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उर्वरक के लिए एकमुश्त विशेष पैकेज को जनवरी-दिसंबर, 2025 की अवधि के लिए मंजूरी दी गई है। वैष्णव ने कहा कि सरकार के इस कदम का उद्देश्य किसानों को सस्ती कीमतों पर डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
नैनो तरल यूरिया और नैनो तरल डीएपी लाने वाली प्रमुख उर्वरक कंपनी इफको ने अब नैनो एनपीके पोषक तत्व विकसित किया है। कंपनी इसका उत्पादन अपनी कांडला इकाई में करेगी। इफको इस उत्पाद को पांच किलोग्राम के बैग प्रति 950 रुपये में बेचेगी। इससे यूरिया और डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) की खपत में काफी कमी आएगी।
इफको ने अपने दो नए अभिनव उत्पादों नैनो लिक्विड यूरिया और नैनो लिक्विड डीएपी पर वर्ष 2017 से लगभग 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्हें उम्मीद है कि किसान अगले दो-तीन साल में इन प्रमुख पोषक तत्वों को बड़े पैमाने पर लाभ उठायेंगे। इफको ने जून 2021 में दुनिया का पहला 'नैनो लिक्विड यूरिया' उर्वरक पेश किया था।
इसके बाद, यह अप्रैल 2023 में नैनो-डीएपी उर्वरक लेकर आया। नैनो यूरिया 500 मिली की एक बोतल लगभग 240 रुपये जबकि नैनो लिक्विड डीएपी 600 रुपये प्रति बोतल पर उपलब्ध है। उर्वरक उद्योग निकाय एफएआई ने कहा है कि देश में डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की कोई कमी नहीं है।
डीएपी की मौजूदा एमआरपी 1,350 रुपये प्रति बैग है। वर्तमान में म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) 1,500-1,600 रुपये प्रति बैग बिक रहा है, जबकि डीएपी की कीमत 1,350 रुपये प्रति बैग है। सरकार किसानों को यह महत्वपूर्ण पोषक तत्व सस्ती दर पर उपलब्ध कराने के लिए डीएपी पर भारी सब्सिडी दे रही है।