BYJUS ने 400 मिलियन डॉलर में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को अमेरिकी कंपनी को बेचा, भारी कर्ज से राहत पाने के लिए कंपनी ने ये डील की

By आकाश चौरसिया | Published: November 6, 2023 03:11 PM2023-11-06T15:11:49+5:302023-11-06T15:44:11+5:30

बायजूस ने अपना ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेरिका स्थित कंपनी को बेच दिया है। रिपोर्ट की मानें तो बायजूस ने यह कदम अपने ऊपर कर्ज के भार को कम करने के लिए किया है।

BYJUS sale out firm to America based company now this deal give to relieve the Indian firm | BYJUS ने 400 मिलियन डॉलर में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को अमेरिकी कंपनी को बेचा, भारी कर्ज से राहत पाने के लिए कंपनी ने ये डील की

फाइल फोटो

Highlightsबायजूस ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म को अमेरिका कंपनी को बेच दिया हैबायजूस अभी 1 बिलियन के कर्ज तले दबी हुई हैइसलिए कंपनी बाजार से रुपये इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है

नई दिल्ली: बायजूस ने 400 मिलियन डॉलर में अपने ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म को अमेरिका स्थित जॉफ्री कैपिटल को बेच दिया है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि आर्थिक रुप से दिक्कतों का सामना कर रही है और इसलिए कंपनी के लिए इस डील के जरिए राहत मिल सकती है। 

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार, बायजूस के ऊपर 1.2 बिलियन का लोन चढ़ गया है, जिसके लिए कंपनी बाजार से रुपए इकट्ठा कर रही है। जबकि, दूसरे विक्रेता ड्यूलिंगो इन्क ने भी इस प्लेटफॉर्म को खरीदने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर कहा, क्योंकि जानकारी सार्वजनिक नहीं है। 

टर्म लोन पर कर्ज पर भारी इंटरेस्ट न दे पाने के चलते कंपनी की मुसीबत बढ़ती जा रही है। बायजूस ने कोविड-19 के समय कंपनी को अधिग्रहण करने के लिए आर्थिक रुप से बैंक से कर्ज लिया था। सितंबर ब्लूमबर्ग की स्टोरी की मानें तो कंपनी ने एक पुनर्भुगतान को पूरा करने के लिए यह डील की है। रिपोर्ट के मुताबिक, बायजूस को छह महीने के अंदर 1.2 बिलियन डॉलर का कर्ज चुकाना है।  

पिछले हफ्ते, बायजूस की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (टीएलपीएल) ने वित्त-वर्ष के लिए अपना वित्तीय ऑडिट जारी किया है। प्रेस रिलीज के मुताबिक, एडुटेक कंपनी ने मामूली हानि के बाद राजस्व ₹3,569 करोड़ प्राप्त होने की सूचना दी थी। 

Web Title: BYJUS sale out firm to America based company now this deal give to relieve the Indian firm

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे