स्पैक के माध्यम से सार्वजनिक सूचीबद्धता के लिए बायजू कर रही बातचीत: सूत्र

By भाषा | Updated: December 16, 2021 22:55 IST2021-12-16T22:55:37+5:302021-12-16T22:55:37+5:30

Byju in talks for public listing through SPACK: Sources | स्पैक के माध्यम से सार्वजनिक सूचीबद्धता के लिए बायजू कर रही बातचीत: सूत्र

स्पैक के माध्यम से सार्वजनिक सूचीबद्धता के लिए बायजू कर रही बातचीत: सूत्र

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर बायजू, माइकल क्लेन की विशेष उद्देश्यीय अधिग्रहण कंपनी (एसपीएसी या स्पैक) के साथ साझेदारी में अमेरिका में सार्वजनिक सूचीबद्धता के लिए बातचीत कर रही है और यह चर्चा काफी आगे बढ़ चुकी है। सार्वजनिक सूचीबद्धता को लेकर भारतीय शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शीर्ष कंपनी का मूल्यांकन 48 अरब डॉलर बैठ सकता है।

मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि चर्चिल कैपिटल की स्पैक के साथ चर्चा काफी आगे बढ़ चुकी है और सौदा अगले कुछ महीने में पूरा हो सकता है।

माइकल क्लेन चर्चिल कैपिटल के संस्थापक हैं।

उन्होंने बताया कि बायजू लगभग 48 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर करीब चार अरब डॉलर जुटाएगी।

जहां इस संबंध में बायजू ने सवालों का जवाब नहीं दिया, वहीं चर्चिल कैपिटल से भी तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

अमेरिकी में सार्वजनिक सूचीबद्धता के लिए कई कंपनियां स्पैक माध्यम का इस्तेमाल करती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Byju in talks for public listing through SPACK: Sources

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे