सस्ते दाम पर सोना खरीदने के लिए सरकार की इस स्कीम में लगाएं पैसा, जानिए डिटेल्स

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 1, 2022 13:34 IST2022-03-01T13:32:54+5:302022-03-01T13:34:41+5:30

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दसवीं सीरीज में आप 28 फरवरी से 4 मार्च 2022 के बीच सोने में पैसा लगा सकते हैं। ये गोल्ड बॉन्ड भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं।

Buy gold at cheaper rates through Sovereign Gold Bond Scheme | सस्ते दाम पर सोना खरीदने के लिए सरकार की इस स्कीम में लगाएं पैसा, जानिए डिटेल्स

सस्ते दाम पर सोना खरीदने के लिए सरकार की इस स्कीम में लगाएं पैसा, जानिए डिटेल्स

Highlightsसॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दसवीं सीरीज का इश्यू प्राइस 5,109 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है।इससे पहले 9वीं सीरीज के रेट 4,786 रुपए प्रति ग्राम थे।अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट का भी फायदा मिलेगा।

नई दिल्ली: अगर आप सस्ता सोना खरीदना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है दरअसल, केंद्र सरकार अब आपको बाजार से कम दरों पर सोना खरीदने का मौका दे रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) की दसवीं सीरीज में आप 28 फरवरी से 4 मार्च 2022 के बीच सोने में पैसा लगा सकते हैं। ये गोल्ड बॉन्ड भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दसवीं सीरीज का इश्यू प्राइस 5,109 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। इससे पहले 9वीं सीरीज के रेट 4,786 रुपए प्रति ग्राम थे। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट का भी फायदा मिलेगा। इसका लाभ उठाने के लिए आपको डिजिटल मोड में भुगतान करना होगा। अगर आप ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो गोल्ड बांड का निर्गम मूल्य 5,059 रुपये प्रति ग्राम होगा।

अगर आप इस बॉन्ड को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको इसके साथ ब्याज का लाभ भी मिलेगा। केंद्र सरकार की ओर से आपको इश्यू प्राइस पर 2.5 फीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा। सरकार की ओर से आपको अर्धवार्षिक ब्याज का लाभ मिलता है। 

इन बॉन्ड्स को कैसे खरीदें?

अगर इसकी खरीद की बात आती है, तो निवेशक इसे स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज, NSE और BSE के माध्यम से खरीद सकते हैं। ये बांड छोटे वित्त बैंक और भुगतान बैंक में नहीं बेचे जाते हैं। 

आप कितना सोना खरीद सकते हैं?

अगर अधिकतम निवेश की बात करें तो आप 4 किलो का गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं। इसके अलावा ट्रस्ट या संस्थान 20 किलो तक के बॉन्ड खरीद सकते हैं।

क्या होता है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आरबीआई द्वारा जारी एक तरह का सरकारी बॉन्ड है। सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी। आप इसे सोने के वजन के हिसाब से खरीद सकते हैं। 5 ग्राम के बॉन्ड का मौद्रिक मूल्य 5 ग्राम सोने के बराबर होगा।

Web Title: Buy gold at cheaper rates through Sovereign Gold Bond Scheme

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे