इमारतें 2030 तक ऊर्जा की सबसे बड़ी ग्राहक होंगी: बिजली मंत्री

By भाषा | Updated: July 17, 2021 00:08 IST2021-07-17T00:08:01+5:302021-07-17T00:08:01+5:30

Buildings to be biggest consumers of energy by 2030: Power Minister | इमारतें 2030 तक ऊर्जा की सबसे बड़ी ग्राहक होंगी: बिजली मंत्री

इमारतें 2030 तक ऊर्जा की सबसे बड़ी ग्राहक होंगी: बिजली मंत्री

नयी दिल्ली, 16 जुलाई बिजली मंत्री आर के सिंह ने शुक्रवार को इमारतों को ऊर्जा दक्ष बनाने के लिये विभिन्न उपायों की घोषणा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र 2030 तक सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता होगा।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे सिंह ने ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के ‘सतत रिहायश का लक्ष्य: इमारत ऊर्जा दक्षता 2021 में नई पहल’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्री ने ‘ऑनलाइन सम्मेलन के दौरान भवन क्षेत्र के लिए विभिन्न पहलों की घोषणा की और कहा ‘‘उद्योग के बाद भवन क्षेत्र बिजली का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है, लेकिन 2030 तक यह सबसे बड़ा ऊर्जा खपत वाला क्षेत्र बन सकता है।’’

बिजली मंत्रालय के बयान के अनुसार सिंह ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र के महत्व को महसूस कर रही है और इसका ध्यान आवासीय और वाणिज्यिक इमारतों में ऊर्जा दक्षता में सुधार पर है,

उन्होंने बीईई को इमारतों को ऊर्जा दक्ष बनाने को लेकर 15,000 से अधिक वास्तुकारों, इंजीनियरों और सरकारी अधिकारियों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर ऊर्जा दक्ष घरों के लिए एक ऑनलाइन स्टार रेटिंग उत्पाद की घोषणा की गई ताकि ऊर्जा दक्षता में सुधार किया जा सके और व्यक्तिगत घरों में ऊर्जा की खपत को कम किया जा सके। यह पेशेवरों को अपने घरों की ऊर्जा दक्षता के लिए सर्वोत्तम विकल्प चुनने में मदद करने के लिए प्रदर्शन विश्लेषण प्रदान करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Buildings to be biggest consumers of energy by 2030: Power Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे