Budget 2023: खेती से जुड़े स्टार्टअप पर जोर, निर्मला सीतारमण ने कृषि क्षेत्र से जुड़े क्या बड़े ऐलान किए, जानिए

By विनीत कुमार | Published: February 1, 2023 11:46 AM2023-02-01T11:46:46+5:302023-02-01T12:06:29+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार बजट में ऐलान किया कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता देने के लिए अलग से 'एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड' बनाया जाएगा।

Budget 2023 Agriculture Accelerator Fund to be set up to encourage agri-startups | Budget 2023: खेती से जुड़े स्टार्टअप पर जोर, निर्मला सीतारमण ने कृषि क्षेत्र से जुड़े क्या बड़े ऐलान किए, जानिए

कृषि से जुड़े स्टार्टअप पर जोर, बजट में वित्त मंत्री का ऐलान (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम बजट संसद में पेश करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार कृषि से जुड़े स्टार्टअप पर जोर देगी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता देने और इस क्षेत्र में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए 'एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड' बनाया जाएगा।

पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत

वित्त मंत्री ने कहा कि पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा। इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने पीएम प्रणाम योजना की भी शुरुआत करने का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने कहा कि वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत की जाएगी।

बजट 2023: कृषि क्षेत्र के लिए किए गए ये ऐलान भी

- प्राकृतिक खेती के लिए 10 हजार बायो इनपुट रिसोर्स केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
- अगले 3 सालों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए मदद की जाएगी। इसी के तहत बायो इनपुट रिसोर्स केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
- गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए सयंत्रों की संथापना की जाएगी।
- निर्मला सीतारमण ने कहा कि अतिरिक्त लंबे स्टेपल वाले कपास की उपज बढ़ाने के लिए सरकार एक क्लस्टर-आधारित नजरिया अपनाएगी। सरकार हैदराबाद स्थित कदन्न अनुसंधान संस्थान का उत्कृष्टता केंद्र के रूप में समर्थन करेगी।

Web Title: Budget 2023 Agriculture Accelerator Fund to be set up to encourage agri-startups

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे